Site icon Monday Morning News Network

एक ही दिन सांसद ने किया आरक्षण टिकट काउंटर का उद्घाटन तो विधायक ने श्मशान घाट का , लेकिन अलग-अलग

पांडेश्वर । पांडेश्वर विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए गुरुवार का दिन बहुत अच्छा बीता । एक ही दिन दो बहुप्रतीक्षित मांगों के पूरा होने से पाण्डेश्वर वासियों में काफी खुशी देखी गयी । एक तरफ सांसद बाबुल सुप्रियो ने काफी दिनों से मांग चल रही पांडेश्वर स्टेशन पर आरक्षण टिकट काउंटर का उद्घाटन किया तो दूसरी ओर विधायक जितेंद्र तिवारी ने बहुप्रतीक्षित श्मशान घाट उद्घाटन किया ।

आपलोगों के आशीर्वाद से मैं दो बार सांसद और मंत्री बना -सांसद बाबुल सुप्रियो

आरक्षण काउंटर का उद्घाटन के पहले स्टेशन परिसर में बनाये गए मंच से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा कि आपलोगों के आशीर्वाद से मैं दो बार सांसद और मंत्री बना । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पांडेश्वर स्टेशन के पास ही मैंने प्रेस वार्ता किया था और आज 4 माह के बाद आपलोगों की सुविधा के लिये रिजर्वेशन काउंटर का उद्घाटन करने के लिये आ गया । मोदी जी नेतृत्व में केंद्र सरकार जनता की सुख सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है । दो महीना तक चले संसद सत्र में सरकार ने बहुत महत्त्वपूर्ण बिलों को पास कराया । मैं अपने सांसद निधि से मिलने वाले पैसों का आसनसोल की जनता के विकास के लिये खर्च करता आया हूँ । डीएम के माध्यम से सभी पैसों का विकास के कार्यों में लगाया जा रहा है जिसमें रेलवे को भी में अपने कोष से पैसा देकर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिये डीआरएम को कहा हूँ और इसपर कार्य भी हो रहा है।

जितेंद्र तिवारी के आमंत्रण के बावजूद न आने पर की खिंचाई

बाबुल सुप्रियो ने इस सरकारी कार्यक्रम में यहाँ के विधायक जितेंद्र तिवारी को आमंत्रण देने के बाद भी नहीं आने पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विकास और जनता की सुविधाओं देने में राजनीति नहीं होनी चाहिए । मेरे साथ सरकारी कार्यकम में विधायक और मेयर क्यों नहीं मंच साझा करते है यह तो बता सकते है ।

बीच-बीच में हो रहे जयश्रीराम के नारे के बीच बाबुल ने डीआरएम सुमित सरकार को हिंदी में स्वागत भाषण देने की खूब प्रशंसा भी किया और कहा कि बराकर सीतारामपुर स्टेशनों के विकास कार्य समेत कुमारपुर में बनने वाला रेल और सेल की सहयोग से ओवर ब्रिज का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा और सभी रेल स्टेशनों के बाहर शौचालय का निर्माण कार्य भी कराया जायेगा ।

त्रिभाषिक डिस्प्ले बोर्ड के लिए डीआरएम को 7 सितंबर तक का समय दिया

मंत्री ने 7 सितंबर तक बंगला हिंदी और अंग्रेजी भाषा में स्टेशनों पर लिखवाट करने की आदेश डीआरएम को दिया । कार्यक्रम के दौरान डीआरएम कमांडेंट एडीआरएम समेत भाजपा के सभी जिला और प्रखंड नेता भी उपस्थित थे ।

यहाँ पर कोई भी राजनीति वार्ता नहीं होगी क्योंकि एक दिन सभी को यहाँ पर आना है -विधायक जितेंद्र तिवारी

अजय नदी के किनारे श्मशान घाट का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहाँ पर कोई भी राजनीति वार्ता नहीं होगी क्योंकि एक दिन सभी को यहाँ पर आना है । यहाँ के लोगों को बहुत दिनों से मांग थी कि जब किसी का शव जलाने के लिये श्मशान घाट आना पड़ता है तो बारिश के दिनों में ठहरने और मिट्टी में जलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसलिये विधायक कोष और एडीडीए के सहयोग से शेड और शव को रखकर जलाने का मंच का निर्माण किया गया है जिससे शव को जलाने में दिक्कत ना हो सके ।

इस अवसर पर वीडियो कौशिक समादर सभापति मदन बाउरी प्रधान जोवा साहा टीएमसी नेता अनूप चटराज बुद्धिजीवी मंच महफूज आलम उप प्रधान बासु घोष के अलावा भारी संख्या में टीएमसी कर्मी उपस्थित थे विधायक ने रामनगर गाँव में दुर्गापूजा पंडाल और मन्दिर के विकास के लिये 1 लाख का चेक दिया ।

Last updated: अगस्त 22nd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent