Site icon Monday Morning News Network

विधायक और कर्नल ने किया गौरबाज़ार में दुर्गा मंदिर का उद्घाटन

पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लाउदोहा ब्लॉक के गौरबाजार इलाके में राखी बंधन उत्सव का आयोजन तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा मंगलवार 4 अगस्त को किया गया। यहाँ अतिथि के रूप में तृणमूल कॉंग्रेस प्रदेश सचिव कर्नल दीप्तांशु चौधरी, पांडेश्वर के विधायक सह तृणमूल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी शामिल हुए, यहाँ पर दोनों ने संयुक्त रूप से माँ दुर्गा मंदिर का उद्घाटन भी किया।

इस मौके पर कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि पश्चिम बर्द्धमान के सभी 9 विधानसभा के लोगों से काफी प्यार मिला है, मैं हमेशा यहाँ के लोगों के साथ रहूँगा, यहाँ के विधायक जितेन्द्र तिवारी इस अंचल के घर-घर के बेटे जैसे हैं, जब तक वहाँ यहाँ के विधायक रहेंगे, यहाँ किसी माता, बहन को परेशानी नहीं होगी, वह यहाँ की प्रत्येक जनता के लिए अपने परिवार की तरह कार्य करते रहेंगे।

विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि मंदिर बनाने की क्षमता किसी में नहीं होती है, ईश्वर अपना मंदिर खुद बनवा लेते हैं। यहाँ बहुत सारे संपन्न लोग हैं, लेकिन किसी से अपनी जरूरत नहीं कह रहे हैं, मुझे अपना समझते हैं, इसलिए कह रहे हैं।

Last updated: अगस्त 4th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent