Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीणो की मांग पर सहमत हुआ प्रबंधन

ईसीएल के खुट्टाडीह ओसीपी विस्तार के लिये बेलपहांडी गाँव को लेकर आ रही बाधाओं के बीच बेलपहांडी ग्रामीण, विधायक प्रतिनिधियो और प्रबंधन के बीच बैठक के बाद सभी मुद्दों को सुलझाने पर सहमति बनने के बाद मिट्टी कटाई शुरू हो गयी। क्षेत्रीय सभागार में विधायक प्रतिनिधि गोपीनाथ नाग, शिवनाथ घोष, संजय यादव, असित मण्डल और बेलपहांडी ग्राम कमेटी के चंचल चक्रवर्ती, बच्चू पाल,गणेश कविराज, पंचू बाउरी, परेश बाउरी, झगरु सिंह समेत थाना के उपप्रभारी अजित कुंडू,

संयुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ महाप्रबंधक एसके बन्धोपाध्याय, एजीएम एके सेनगुप्ता, डीजीएम प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय अभियंता नेहाल अहमद, अभियंता डीके सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में चली बैठक के बाद गाँव वालों ने कहा कि किसी को दो किश्त का पैसा मिला है, किसी को एक किश्त का और किसी को नहीं भी मिला है। पहले सभी को पैसा भुगतान कराया जाये। पुनर्वासन के लिये जो शर्ते रखी गयी है, उसको पूरा किया जाये, नहीं तो हमलोग खुट्टाडीह ओसीपी को चलने देगे।

महाप्रबंधक ने सभी की बातें सुनने के बाद कहा कि जिसका भी बकाया पैसा है,उसका भुगतान जल्द करा दिया जायेगा और पुनर्वासन कार्य भी अंतिम चरण में है, जो कमी होगी उसे भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा।लेकिन हमलोगों को मिट्टी काटने के लिये कहा जायी, ताकि कार्य भी शुरू रहे। सभी जायज मुद्दों को एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। गाँव वालों और प्रबंधन में सहमति बन जाने पर पोखर के पास से मिट्टी काटने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया।

Last updated: दिसम्बर 11th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent