Site icon Monday Morning News Network

वर्षों बाद रानीगंज में फिर से शुरू हुआ मिठाई मेला

मिठाई मेले में मिठाइयों को निहारते रानीगंज थाना प्रभारी

मिठाई मेले में मिठाइयों को निहारते रानीगंज थाना प्रभारी

रानीगंज- दीपावली के मौके पर लोगों को सटीक मूल्य पर शुद्ध तथा उत्तम गुणवत्ता वाले मिठाई लोगों को प्राप्त हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए रानीगंज के प्रसिद्ध कैटरर्स के मालिक प्रमोद सतनालिका द्वारा सांवरिया कैटरर्स मिठाई मेला का आयोजन रानीगंज के सी आर रोड स्थित  श्री शराफ भवन में किया गया है।

रानीगंज थाना प्रभारी ने किया उद्घाटन

दीप प्रज्वलित कर मिठाई मेले का उदघाटन करते रानीगंज थाना प्रभारी

इस मिठाई मेला का उद्घाटन रविवार को रानीगंज थाना प्रभारी प्रॉमित गांगुली ने फीता काटकर एवं प्रदीप जलाकर किया । इस मौके पर रानीगंज के समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद चौधरी, अरविंद लोहारू वाला ,रमेश लोयलका , अरुण सिंह चौहान, अरविंद सिंघानिया ,अनिल लोहारूवाला , मनोज सर्राफ, राजीव झुनझुनवाला, दुर्गा बगरिया ,रवि शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

कुछ वर्षो से बंद हो गयी थी परंपरा

इस मौके पर रानीगंज थाना प्रभारी प्रोमित गांगुली ने कहा कि दिवाली के मौके पर लोगों को एक ही छत के नीचे सिर्फ दिवाली मिठाई नहीं बल्कि दिवाली से संबंधित अन्य सामग्री सुलभ में प्राप्त होंगे या काफी सराहनीय कार्य है । समाज सेवी राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने भी कहा कि रानीगंज शहर में कई वर्ष पूर्व इस तरह के प्रत्येक वर्ष दीपावली के मौके पर कई मिठाई मेला लगाए जाते थे पर विगत कई वर्षों से यह मेला बंद थी एवं प्रमोद सतनालीका ने पुनः इस प्रकार के मिठाई मेला का आयोजन किया है , वास्तव में सराहनीय है। प्रमोद सतनालिका ने कहा कि किशोर बगड़िया के सहयोग से यह मिठाई मेला का आयोजन किया गया है। यह् मिठाई मेला दिवाली के पश्चात भी कई दिनों तक चलेगी ।

लोगों को शुद्ध देसी घी ,रिफाइन से बने मिठाई मिलेगी, एवं बाजार से काफी कम दामों पर वह अपने मनपसंद की मिठाई और नमकीन के अलावा राजस्थानी व्यंजन तरह-तरह के दीपक घरेलू सामग्री भी उपलब्ध है।

Last updated: अक्टूबर 18th, 2017 by Raniganj correspondent