Site icon Monday Morning News Network

जर्जर दीवार की मरमत के दौरान दीवार धंसने से मिस्त्री की मौत, घर में छाया मातम

धनबाद। जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में कार्य के दौरान अचानक दीवार ढहने से काम कर रहा राजमिस्त्री रूपलाल हांसदा दब गया। आनन-फानन में उसे एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टुंडी के बदाही का रहने वाला रूपलाल हांसदा बिशुनपुर में एक मकान की जर्जर दीवार की रिपेयरिंग कर रहा था। अचानक दीवार ढह गई, जिसमें रूपलाल नीचे दब गया। आनन-फानन में लोगों ने उसे ढही दीवार की नीचे से निकाला और उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Last updated: जनवरी 25th, 2021 by Arun Kumar