Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक के 244 आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनाया गया ‘‘मिशन निर्मल बंग्ला’’ 

मिशन निर्मल बंग्ला के नारों की तख्तियां लिए आँगनबाड़ी कर्मी एवं बच्चे

सालानपुर| सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत 244 आईसीडीएस (आंगनबाड़ी) केन्द्रों पर निर्मल बंग्ला कार्यक्रम आयोजित किया गया| जहाँ सभी केन्द्रों पर बच्चों द्वारा हाथों में तख्तियाँ लेकर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी| जहाँ बच्चों ने “गाछ लागान प्राण बाचान’’,  ‘‘खुले में शौच न जाए’’ , “शौच के बाद साबुन से हाथ धोएं’’ , “आस-पास के परिवेश को साफ़ रखें’’ तथा “प्लास्टिक से बनी वस्तुए का प्रयोग न करें” आदि नारों को बुलंद किया| सुपरवाईजर तपती लायक ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी द्वारा संचालित निर्मल बंग्ला अभियान आज बहुत ही सार्थक हुई है| निर्मल बंगला अभियान ने बंगाल की धरती को सवच्छ बना दिया है, साथ ही अभियान के तहत जगह-जगह पौधे भी लगाये जा रहे है| फ़ोटो-कौशिक मुखर्जी

Last updated: जुलाई 13th, 2018 by Guljar Khan