धनबाद। अपराधियों के सामने कानून व्यवस्था नतमस्तक सी दिखाई पड़ रही है बढ़ते वारदातों के बीच एक और इजाफा। निरसा थाना अंतर्गत शासनबेड़िया, आमडंगाल के निवासी अदला सिंह (39) का शव उसके धर समीप फ़ार्कल खदान के समीप गुफा में पाया गया है।
मृतक अदला सिंह रविवार से ही अपने घर से गायब था परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया परंतु कुछ भी पता नहीं चला जिसे लेकर परिजनों ने सोमवार को निरसा थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज कराया था। आज जब उस रास्ते से लोग गुजरा तो मृतक का शव में दुर्गंध आ रहा था और गुफा के समीप चप्पल भी पाया गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने निरसा पुलिस को दिया। घटनास्थल पर एसडीपीओ सहित निरसा पुलिस आमडंगाल पहुँची। तभी पुलिस गुफा में लगभग 15 फीट अंदर प्रवेश किया तो देख की छदविक्षिद शव पड़ा है एवं मृतक का माला और चप्पल बाहर पड़ा हुआ हैं धरवाले ने चप्पल व माला से मृतक की पहचान की हैं।
मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई हैं।वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया और पुलिस हर बिन्दुओ पर जाँच कर रही हैं।