Site icon Monday Morning News Network

छात्र परिषद का पूर्व नेता प्रभात कुमार लापता, अज्ञात लोगों ने किराये पर ली थी उनकी गाड़ी

चित्तरंजन देशबन्धु महाविद्यालय का छात्र परिषद का पूर्व नेता रहे प्रभात कुमार उर्फ आदित्य प्रसाद पिछले चार दिनों से अपने महिन्द्रा स्कार्पियो वाहन केे साथ गायब होने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं पिता चिरेका कर्मी राजनन्दन प्रसाद, उसके भाई मनोज कुमार, तरूण प्रसाद, उसकी माँ तथा पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

चित्तरंजन एरिया आठ के गड्ढ़ा कालोनी निवासी स्ट्रीट संख्या 42ए का आवास संख्या 12ए निवासी प्रभात कुमार पिछले कई सालों से देशबंधु चित्तरंजन महाविद्यालय से पढ़ाई पूरी कर चार पहिया वाहन चलाकर अपनी गुजारा कर रहा था। पिछले ही साल उसने एक स्कार्पियों भी खरीदी थी। जिससे वह काफी खुश था। चित्तरंजन स्टेशन के बाहर वह अपनी वाहन को खड़ा करता था।

इस सबंध में प्रभात के मझले भाई मनोज कुमार ने बताया कि 17 जुलाई की रात 8 बजकर 15 मिनट पर अपने घर से निकले थे। प्रभात के एक अन्य चालक मित्र नीतिन द्वारा प्रभात को मोबाइल पर कहने पर हिन्दुस्तान केबल्स के रांची मोड़ से आसनसोल ले जाने के लिए किराये पर कुछ लोगों को अपने स्कार्पियों वाहन संख्या जेएच 15 क्यों 2081 पर चढ़ाकर आसनसोल ले गया।

वाहन उसके पिता राजनंदन प्रसाद के नाम पर है। 35 वर्षीय प्रभात उस दिन सफेद और हरे रंग का टी शर्ट तथा ब्लू जिन्स एवं किटो चप्पल पहन रखा था। दाहिने हाथ में वह कड़ा पहना हुआ था।

बताया जाता है कि अंतिम बार उसने अपनी पत्नी को रात के 11 बजे फोन पर कहा कि आधा घंटे में आ रहा हूँ। लेकिन जब समयानुसार वह नहीं आया तो लोगों का जी घबराने लगा। दूसरे दिन उसके मोबाइल संख्या 8709630903 पर संपर्क किया तो फोन स्वीच आफ था। मामले में पूर्व छात्र परिषद के राज्य स्तरीय नेता रहे मुकुल उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।

चित्तरंजन पुलिस को इसपर त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। मामले में मिहिजाम तथा चित्तरंजन पुलिस दोनों छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि इससे पूव भी इलाके से कई वाहन और वाहन मालिक को भाड़े के नाम पर अगवाकर ले गये हैं। मिहिजाम से ट्रक हाइजेक कर ले जाने का मामला भी सामने आ चुका है। जिसमें जेमारी, यूपी, कोलकाता, मुंगेर और मिहिजाम के अपराधी शामिल थे। पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है। प्रभात का मिहिजाम के लीलानगर में भी रहता था।

इस सबंध में चित्तरंजन थाना प्रभारी अतिन्द्र नाथ दत्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सभी थानों को इसकी मिसिंग की सूचना दी गई है साथ ही सीआईडी को भी कार्यवाही के लिए कहा गया है। 19 जुलाई को प्रभात के परिजनों ने मिसिंग डायरी पुलिस में की है।

Last updated: जुलाई 21st, 2019 by Om Sharma