Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने बताया कि 14 अक्टूबर को खत्म हो रहा बोर्ड का कार्यकाल, विधानसभा के बाद हो सकती है चुनाव

आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क आसनसोल संवाददाता कन्हैया कुमार राम को एक विशेष साक्षात्कार में बताया कि अगले 14-10-2020 से आसनसोल नगर निगम के बोर्ड का कार्यकाल खत्म हो जायेगा और नगर निगम में प्रशासक की नियुक्ति हो जाएगी । नगर निगम प्रशासक के हाथ में चला जायेगा।

उन्होंने बताया कि विगत पाँच सालों में आसनसोल नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के विकास की पूरी कोशिश की गई है, लेकिन विकास की कोई सीमा नहीं होती है। उन्हें आगे भी मौका मिलेगा तो वो समाज, देश और खासकर आसनसोल के विकास के लिए तत्पर रहेंगे।

उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम का चुनाव एक साल बाद हो सकती है। संभव हो कि विधान सभा चुनाव के बाद ही हो । फिर कोई ये न कह सके की राज्य सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव में ताकत और बल का प्रयोग किया ।

उन्होंने बताया कि हमारी मुख्य मंत्री ममता दीदी पश्चिम बंगाल में पूरी तरह से लोकतंत्र चाहती है। उनसे जब दल की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ स्वार्थी लोग दल में आ कर तृणमूल कॉंग्रेस और दीदी के सिद्धांतो को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। समय आने पर सभी को उनके असली जगह पर पहुँचा दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज के लोग अब पूरी तरह से बदल रहे हैं। उनके बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं, बड़े से बड़े ओहदे प्राप्त कर रहे हैं। उनका जोर हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देना और हर समाज के बच्चों तक शिक्षा को पहुँचाना है। शिक्षा से ही देश और किसी भी समाज का विकास हो सकता है। आने वाले दिनों में जनता उनके किए हुए काम और विकास के आधार पर वोट करेंगे और दोबारा उनको सेवा का मौका देंगे।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by News-Desk Asansol