Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल में शरारती तत्व ने फिर की दंगा भड़काने की कोशिश

फाइल फोटो (रानीगंज में हिंसा के दौरान हुई आगजनी का एक दृश्य )

चिनाकुडी -रामनवमी में निकाली गई जुलूस के दौरान भड़की हिंसा ने तीन दिनों तक आसनसोल, रानीगंज को स्थिर कर दिया, इसके साथ ही कुल्टी, बराकर, नियामतपुर के लोग भी आतंकित रहे। इसी बीच गुरुवार को नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत चिनाकुडी बाजार में कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक इमामबाड़ा में मरा हुआ जानवर फेंके जाने की बात सामने आई, जिसके बाद स्थानीय सभी धर्म के लोग एकत्रित हुए और इस घटना की निंदा की। जिसकी जानकारी स्थानीय तृणमूल नेता अंजय पासवान को मिली तो वे मौके पर पहुँचे और सभी को साथ लेकर इमामबाड़ा की साफ़ सफाई करने को कहा, इसके बाद अंजय ने सभी को लेकर चिनाकुडी बाजार की परिक्रमा की ओर सभी से एकजुट होकर ऐसे शरारती तत्वों को सबक सिखाने की बात कही, अंजय ने कहा कि हम सभी पुरखो के जमाने से एक साथ मिलजुल कर रहते आ रहे है, सभी एक दूसरे के पर्व त्योहारो में शिरकत कर आनन्द उठाते है, लेकिन आज कुछ मुट्ठी भर लोग हमारी एकता को, हमारे प्रेम को ललकार रहे है, हमें तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम सब एक है और हमेशा मिलजुल कर रहेगे, यही हमारी तहजीब है। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस, विहिप और बजरंग दाल जैसे धार्मिक संगठन दंगा करवा कर तृणमूल सरकार को बदनाम करना चाह रही है, लेकिन वे नहीं जानते ये बंगाल की जनता है, यह नजरूल और टैगोर की भूमि है, यहाँ के लोगों को सिर्फ प्यार से जीता जा सकता है, लेकिन किसी ने हमारे सौहार्द को नष्ट करने की कोशिश की तो उसक अंत तय है। अंजय ने कहा कि हमसभी ने मिलकर आपसी भाईचारे को कायम रखने का संकल्प लिया है।

Last updated: मार्च 29th, 2018 by News Desk