Site icon Monday Morning News Network

महिला उप प्रधान के साथ दुर्व्यवहार, तृणमूल कॉंग्रेस दल के नेता गिरफ्तार

दुर्गापुर । तृणमूल कॉंग्रेस के महिला उप प्रधान के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप दल के ही एक नेता के विरुद्ध लगा है। गोपालपुर ग्राम पंचायत के उप-प्रधान ने कांकसा थाना में तृणमूल कॉंग्रेस नेता बापला गोस्वामी के विरुद्ध लिखित आरोप की है। कांकसा पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बर्द्धमान जिला के कांकसा थाना अंतर्गत तृणमूल परिचालित गोपालपुर ग्राम पंचायत कार्यालय से इलाका वासियों को 2 दिन पहले स्वास्थ्य साथी कार्ड के लिए सिलिप दी जा रही थी। इसी बीच मंगलवार को उप प्रधान और उनके पति अपने घर में ही स्वास्थ्य साथी कार्ड का सिलिप लोगों को दे रहे हैं। इस बात को लेकर तृणमूल कॉंग्रेस नेता बापला गोस्वामी के साथ उप प्रधान का विवाद शुरू हुआ।

बापला गोस्वामी ने पंचायत कार्यालय से सिलिप वितरण करने को कहा। देखते ही देखते बापला गोस्वामी व उनके समर्थकों के साथ उप प्रधान का नोक-झोंक शुरू हो गया। उप प्रधान ने नाराज होकर तृणमूल नेता बापला गोस्वामी के विरुद्ध कांकसा थाना में दुर्व्यवहार करने का लिखित आरोप की। आरोप के आधार पर कांकसा थाना ने मंगलवार को रात में ही तृणमूल नेता बापला गोस्वामी को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

इस घटना के संबंध में तृणमूल कांकसा ब्लॉक सभापति देवदास बक्शी ने बताया कि हमें इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है। प्रशासन ने कानून के तहत जो व्यवस्था लेना होगा लेगा।

Last updated: फ़रवरी 10th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta