Site icon Monday Morning News Network

मिर्तक संटू साव के आवास पहुंचे बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो पहुंचकर पीड़ित परिवार वालों को हर संभव मदद का भरोसा दिया

झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मार्ग के शालीमार में बीते 7 जून को सड़क हादसे में मारे गये फुसबंगला मुंडापट्टी निवासी संटू साव के परिवार से शुक्रवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो मृतक के आवास पहुँचकर गहरी संवेदना व्यक्त की, तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया, विधायक ढुल्लू महतो ने जोड़ापोखर थाना प्रभारी को मृतक के आवास से ही दूरभाष कर फटकार लगाते हुए पूछा कि मृतक संटू साव के परिजनों को मुआवजा मिलने में इतनी देर क्यों हो रहा है, जबकि अन्य जगहों पर तत्काल मुआवज़ा का प्रावधान है, जबकि बाघमारा विधायक के घर शादी का कार्यक्रम हैँ और इतनी वयस्त कार्यक्रम रहते हुए भी अगर विधायक पहुंच जाए तो सवाल उठना लाजिमी भी हैँ जबकि इस मामले को लेकर ढुल्लु महतो ने धनबाद प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम का कुछ बचा ही नही है। पुलिस माफियाओ के मात्र सेवक बनकर रह गया है तथा गुंडो का साथ दे रही है। पुलिस को जनता से कोई लेना देना नही है। झरिया के जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ कोई सरोकार नही, सिर्फ अपना फायदा के लिए जनता को मौत के मुँह में धकेल रहा है।

ज्ञात हो कि 7 जून को दोपहर झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग के फुसबंगला में हाइवा के चपेट में आने से मौत हो गई थी, जिसको लेकर मृतक के परिजन ओर स्थानीय लोगो द्वारा जेएमसी ठीकेदार, माडा अधिकारी व हाइवा मालिक पर एफआईआर तथा मुआवजा को लेकर दो दिन झरिया सिंदरी मार्ग घंटो जाम रखा। वही इस मामले में मृतक की पत्नी ज्योति देवी के आवेदन पर कांड संख्या 132/22 तथा 134/22 के तहत हाइवा मालिक व जेएमसी ठीकेदार, माडा अधिकारी पर मामला दर्ज किया गया है, वहीँ बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो का झरिया क्षेत्र में आना कई नेताओं के लिए चर्चा का विषय अवश्य बन गया हैँ जबकि आम जनता यह कह रही थी की चलो कोई तो जनप्रतिनिधि मिर्तक संतु साव के बच्चे का आंसू को समझकर पोंछने तो आया जबकि और तो चुप चाप तमाशा देख रहे हैँ इस मौके पर बाघमारा विधायक के साथ,जितेंद्र प्रसाद, दीपक वर्मा, बबलू सिंह, भीम चौधरी, अभिजीत चक्रवर्ती, वीरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे

Last updated: जून 10th, 2022 by Arun Kumar