Site icon Monday Morning News Network

बहुचर्चित विनोद झा हत्याकांड के आरोपी मिंटू की धनबाद जेल में हुई मौत

धनबाद । जिले के चिरकुंडा तालडंगा में बहुचर्चित विनोद झा हत्याकांड के आरोपित मिंटू कश्यप की रविवार की सुबह मौत हो गई। अहले सुबह ही जेल प्रबंधन ने आरोपी मिंटू को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले गई थी। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल सूत्रों के मुताबिक सुबह-सुबह मिंटू कश्यप की तबीयत अचानक खराब हो गई।

उसे सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जेल अस्पताल के चिकित्सक प्रारंभिक जाँच के बाद उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया। सुबह 6:00 बजे के करीब जेल प्रशासन उसे अस्पताल ले गए थे। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिंटू कश्यप जेल में आने के बाद क्वारंटीन वार्ड में था।

प्रशासन के निर्देश पर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का गठित की गई है। फिलहाल मृतक का शव एसएनएमएमसीएच में मर्चरी कैबिनेट में सुरक्षित रखा गया है। जबकि विशेष टीम के निगरानी में मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद उसके मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

मालूम हो कि 24 फरवरी को धनबाद चिरकुंडा के तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी में विनोद झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दो मार्च को मोतिहारी के सुगौली से पुलिस ने कांड में शूटर की भूमिका निभानेवाले पूर्वी चंपारण मोतिहारी के सुपौल छपरा निवासी चुन्नू तिवारी उर्फ राकेश तथा आदापुर हरकटवा निवासी तबरेज आलम उर्फ सलमान को गिरफ्तार किया था।

दोनों ने पुलिस को बताया था कि मिंटू कश्यप और उसके बेटे अभिषेक ने विनोद झा की हत्या की साजिश रची थी। हत्या में यूपी मऊ निवासी शूटर चंद्रा शुक्ला उर्फ चांद की भी भूमिका थी। पुलिस अभी तक तीसरे शूटर को नहीं पकड़ सकी है। मिंटू कश्यप और अभिषेक के कहने पर निखिल पासवान और शेखर कुमार रवानी ने शूटरों को ठहराने और रीता देवी से हथियार और पैसे लेकर शूटरों को पहुँचाने का काम किया था। पुलिस निखिल और शेखर को भी मार्च में ही जेल भेज चुकी है। 27 जून को रीता की बहन गीता देवी और रीता की पुत्री अनुष्का कुमारी को भी पुलिस ने आरोपियों को छिपने में मदद करने के आरोप में जेल भेजा था।

Last updated: जुलाई 4th, 2021 by Arun Kumar