सालानपुर -पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की ओर से संचालित माइनॉरिटी छात्र-छात्रा स्कॉलर कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सालानपुर स्कूल एसआई प्रांगण में दो दिवसीय नामांकन कैंप का आयोजन किया गया, जो शुक्रवार तक जारी रहेगी. कैंप्म में गुरुवार को आस-पास के दर्जनों स्कूल के 50 से भी अधिक छात्र-छात्रा माइनॉरिटी स्कॉलर में ऑनलाइन नामांकन किया गया.
सीनियर टीम लीडर अहिन्द्र मांझी ने बताया कि कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के सभी माइनॉरिटी छात्र-छात्रा का नामांकन किया जा रहा है. जिसके लिए पश्चिम बर्धमान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी डिविजन के स्कूल निरीक्षक को नामांकन हेतु नियमावली उपलब्ध किया जा चुका है. इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा माइनॉरिटी छात्र-छात्रा को शिक्षा ग्रहण करने के लिए वार्षिक स्कॉलर दिया जाता है. मौके पर सहयोगी निलेश कुम्भकार उपस्थित थे.
Last updated: सितम्बर 27th, 2018 by