Site icon Monday Morning News Network

प्रचण्ड बहुमत से जीत के लिए अल्पसंख्यक संगठन ने तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष एवं महासचिव को किया सम्मानित

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस को पंचायत चुनाव में प्रचण्ड बहुमत के साथ 11 पंचायत, 28 पंचायत समिति एवं 2 जिला परिषद की सीट में जीत मिलने से निरंतर उत्शव का माहौल बना हुआ है।

साथ ही तृणमूल कांग्रेस के शिर्ष नेताओं को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

गुरुवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष(माइनॉरिटी सेल) मन्नू सिद्दीकी के नेतृत्व में दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रूपनारायणपुर स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय पहुँचकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मो०अरमान को जिला परिषद सीट से भारी बहुमत से जीत के लिए तथा सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष(माइनॉरिटी सेल) मन्नू सिद्दीकी ने कहा सालानपुर ब्लॉक धार्मिक सौहार्द के लिए जाना जाता है, तृणमूल कांग्रेस धर्म जात पात की संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर विकास की राजनीति करती है।

यही कारण है कि यहाँ की एक एक अल्पसंख्यक का वोट माननीय मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय और दीदी के विकास के नाम समर्पित हुआ।

उन्होंने कहा आज पार्टी से अल्लाडीह क्षेत्र में बच्चों के तालीम के लिए उर्दू लाइब्रेरी का माँग किया गया, जहाँ जल्द ही इस विषय पर सकारात्मक पहल करने का अस्वासन दिया गया।

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह ने कहा तृणमूल कांग्रेस सभी को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, यह कोई छोटा बड़ा ऊच नीच नही है,

धर्म की राजनीति भाजपा करती है, इसी का परिणाम है चुनाव में जनता ने मौषमी पार्टियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया, सालानपुर ही नही पूरे पश्चिम बंगाल में आज तृणमूल कांग्रेस के कारण ही साम्प्रदायिक सौहार्द बना हुआ है।

Last updated: जुलाई 13th, 2023 by Guljar Khan