Site icon Monday Morning News Network

मॉब लिंचिंग पर सरकार की उदासीनता के खिलाफ 9 जुलाई को महाधरना

संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुये नेतागण

धनबाद के सर्किट हाउस में आज मॉब लिंचिंग को लेकर के एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मन्नान मल्लिक, डॉक्टर सबा अहमद ने बताया कि इस तरह के मामले में सरकार की कमजोरी है । इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए । इस तरह के घटना पर सरकार चुप है । मॉब लिंचिंग के नाम पर लोगों को हत्या कर दी जा रही है और हत्यारों को माला पहनाकर सरकार के नेता स्वागत करते हैं । सरकार की इसी मानसिकता के लिए 9 तारीख को रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना आयोजन किया जाएगा और सरकार तक बात पहुँचाने के लिए एक मेमोरेंडम दिया जाएगा ।

पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने कहा कि सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास पर सरकार के द्वारा विकास नजर आ रहा है पर साथ नजर नहीं आ रहा है।

डॉक्टर सबा अहमद ने कहा कि तबरेज आलम के साथ हुई घटना काफी शर्मनाक है। अगर जिला प्रशासन कुछ करना चाहती है तो ऊपर से किसी का दबाव आ जाने से कार्यवाही नहीं होती है या करवाई करना नहीं चाहती है । कानून बनी है फिर भी कार्यवाही नहीं होती है । सरकार से मांग की है कि मॉब लिंचिंग मामले में और कडा कानून बनाया जाए।

जुटेंगे दिग्गज नेता

महाधरना के दिन बाबूलाल मरांडी, आनंद महतो, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, मथुरा प्रसाद महतो, ओपी लाल, विजय झा , फुरकान अंसारी, अशोक मंडल, योगेंद्र यादव सहित कई दिग्गज नेता के उपस्थित रहने की बात है ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमशेर आलम, हातिम अंसारी, राशिद रजा, मेराज खान, बंटी इराकी, इरफान चौधरी, मेराज खान, इनामुल हक, बाबू अंसारी, इम्तियाज रब्बी, राजा अंसारी उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 6th, 2019 by Pappu Ahmad