Site icon Monday Morning News Network

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मौत की खबर से मधुपुर में पसरा गम का माहौल

मधुपुर 3 अक्टूबर झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री पूरे झारखंड हर दिल अजीज कहे जाने वाले रहनुमा हर जाति समुदाय के लोगों की कन-कन में बसने वाले मधुपुर विधायक हाजी हुसैन अंसारी की मौत की खबर जैसे ही मधुपुर में टकराई हर समुदाय के लोगों के आँखों से आँसू टपक पड़े और पूरा मधुपुर शहर सोग में डूब गए।

मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ऐसे रहनुमा जो आपने राजनीति का और पावर का कभी दुरुपयोग नहीं किये। वह हर जाति समुदाय के लोगों को अपने प्यार और आपने अच्छे सलाह से नवाजते रहे। यही कारण था कि वह मधुपुर क्या पूरे झारखंड के लोगों के दिलों में राज करते थे ।

इस बाबत कॉंग्रेस के नेत्री पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के बड़ी पुत्री शबाना खातून ने अपने दुःख का इजहार करते हुए कहा कि झारखंड के अच्छे अब हम लोगों के बीच नहीं रहे चाचा हाजी हुसैन अंसारी की मौत की खबर जैसे ही मेरी कानों से टकराई मेरा दिमाग छन से उड़ गया और चारों ओर अंधेरा छा गया। ऐसा लगा कि मैंने एक बहुत बड़ी हसीन जोहर खो दिया। उन्होंने कहा चाचा का प्यार कभी नहीं भुलाया जा सकताहै। वह हमेशा इंसानियत हम सब को पढ़ाते और अच्छी जीवन गुजारने की सलाह देते रहे। आज चाचा हम लोगों को यतीम करके हम लोगों से हमेशा हमेशा के लिए जुदा हो गए और अल्लाह ताला क्या प्यारे हो गए । अल्लाह ताला से दुआ करता हूँ के चाचा को करवट करवट जन्नतुल फिरदौस मैं जगाता फरमाए और उनके परिवार के तमाम सदस्य साथ में हम तमाम सब्र करने की क्षमता दे।

उन्होंने कहा चाचा आप हम लोगों के बीच में नहीं रहे मगर की यादें हमेशा आते रहेंगे। वह अपनी जिंदगी बड़ी सादगी के साथ गुजारे चाचा काफी नेक परहेजगार के साथ नमाज का पाबंद थे। यहाँ तक की वह तहज्जुद की नमाज भी कभी कजा नहीं करते।

हाजी साहब मेरे छोटे भाई जैसे थे, उनकी कमी हमेशा खलेगी-( फुरकान अंसारी)

फुरकान अंसारी

मधुपुर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि हाजी साहब मेरे छोटे भाई जैसे थे। उनके इंतकाल की खबर से ना सिर्फ मधुपुर बल्कि पूरे झारखंड में एक साफ-सुथरी छवि वाले नेता की कमी हो गई। इनके दिल में किसी के लिए भी द्वेष की भावना नहीं थी। झामुमो के शीर्ष नेता में से एक थे और उनमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं था। अचानक से इनकी मौत की खबर से मैं बहुत ज्यादा मर्माहत हूँ। खुदा उनको जन्नत नसीब अता करें। इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार वाले के साथ खड़ा हूँ। खुदा उनके परिवार वालों को दुःख की इस घड़ी में सहन करने की ताकत दें।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मृत्यु पर कॉंग्रेस नेत्री शबाना खातुन ने जताया दुःख

                     कॉंग्रेस नेत्री शबाना खातुन

कॉंग्रेस नेत्री शबाना खातुन ने कहा मेरे पिता तुल्य अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब हाजी हुसैन अंसारी साहब के इंतकाल से मैं काफी मर्माहत हूँ। हम सभी ने एक अनमोल नेता को खो दिया है जिसकी भरपाई नहीं कि जा सकती। हर दिल अजीज ,सभी के लिए हमेशा सुख दुःख में खड़े रहने वाले हमारे अभिभावक का युं चले जाना बहुत हि दुःखद। अल्लाह उन्हें जन्नत उल फ़िरदौस में जगह अता फरमाए।

 

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2020 by Ram Jha