Site icon Monday Morning News Network

प्रेमी से मिलने आसाम से धनबाद पहुंची नाबालिग प्रेमिका, आरपीएफ ने पकड़ चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सौंपा

धनबाद । शहर के सिटी सेंटर के पास बुधवार की शाम उस वक्त लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जब एक लड़की चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगी और उसे जबरन पकड़ कर ले जाने का आरोप लगाने लगी। लड़की को रोते चिल्लाते देख लोग नाराज हो गए और उसे पकड़ कर रखे एक लड़की और लड़के को घेर लिया। थोड़ी देर और हो जाती तो उस लड़के लड़के की फजीहत तय थी। पर इससे पहले ही मामला खुल गया।

मामला कुछ यूं था कि बुधवार की सुबह धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक 16 साल की लड़की को अकेले भटकते देखा था। आरपीएफ की महिला टीम ने उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह असम की रहने वाली है और भटक कर धनबाद आ गई है। बाद में आरपीएफ की टीम ने उसे रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम उसे लेकर चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के कंबाइंड बिल्डिंग दफ्तर पहुंची। प्रारंभिक काउंसलिंग के बाद उसे बालिका गृह ले जा रहे थे। इस बीच एकाएक हाथ छुड़ाकर वह भाग निकली। चाइल्ड लाइन की टीम ने उसे खदेड़ कर सिटी सेंटर के पास पकड़ लिया। पकड़े जाने पर उसने शोर मचाकर भीड़ इकट्ठा कर लिया और उल्टा चाइल्ड लाइन की टीम पर ही उसे पकड़ कर जबरन ले जाने का आरोप मढ़ दिया।

भीड़ में शामिल लोगों ने पूरे मामले की जानकारी लेकर जब असम की नाबालिग लड़की से उसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह धनबाद के किसी लड़के से मिलने आई थी। उससे मिल भी चुकी है। सिटी सेंटर पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में चाइल्ड लाइन की टीम ने चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सूचना देकर पुलिस की मदद मांगी। खबर पाकर पुलिस पहुंची और पुलिस की सुरक्षा में उसे बालिका गृह ले जाया गया। गुवाहाटी में रहने वाले उसके घर वालों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर ही नाबालिग को हैंडओवर किया जाएगा।

Last updated: मई 20th, 2022 by Arun Kumar