Site icon Monday Morning News Network

युवती ने डीएसपी से कहा , इंसाफ़ नहीं मिला तो कर लेगी आत्महत्या, तीन साल से झेल रही है छेड़खानी

लोयाबाद (धनबाद ) । साहब ! मुझे करीब तीन साल से परेशान किया जा रहा है। स्कूल, ट्यूशन आते-जाते छेड़-छाड़ कर नाक में दम कर रखा है। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिली तो आत्महत्या कर लुंगी। उक्त बातें रोते हुए नाबालिग युवती ने डीएसपी मुकेश कुमार से कही।

बुधवार को डीएसपी कनकनी में मामले के जाँच करने आये थे। कंकनी में 08 जून की शाम हुई छेड़छाड़ व मारपीट की घटना में युवती  की ओर से दर्ज प्राथमिकी में पोस्को एक्ट सहित एससी एसटी अपहरण का आरोप है। डीएसपी द्वारा जाँच के क्रम में युवती सहित कई लोगों के बयान कलमबंद किया गया। करीब आधे घण्टे तक पूछताछ में पूरे मामले की छानबीन की गई। डीएसपी इस केस के जाँच अधिकारी हैं। जबकि ग्रामीण एसपी केस का सुपरविजन करेंगे।

युवति  की आत्महत्या के शब्द पर डीएसपी ने उसे कस्टडी में लेने के बात कहते हुए कहा कि इस तरह का हरकतें ठीक नहीं है, जाँच चल रही। जाँच के बाद जो भी दोषी होंगे,बख्शे नहीं जाएँगे।

तीन साल पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

ज्ञात हो कि घटना में काउंटर केस दर्ज किया गया है। तीन साल पहले हुई सुलहनामा दस्तावेज सौंपते हुए युवती के परिवार वालों ने डीएसपी से कहा कि थाना में यह कागज बनाया गया था। उस समय आरोपी ने स्वीकार किया था कि दोबारा छेड़छाड़ व धमकी, जैसे घटना नहीं करेंगे। लेकिन आरोपी का दुस्साहस लगातार बढ़ता गया। अब जीना दूभर हो गया। डीएसपी से  परिवार ने कहा कि इंसाफ नहीं मिला तो  हम सभी लोग गाँव छोड़कर यहाँ से चले जायेंगे।

पोस्को एक्ट के बाद भी गिरफ्तारी नही

आरोपी रमन चौहान पर पॉस्को एक्ट,एससी एसटी व अपहरण का धारा लगाया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह का कहना है कि पोस्को के साथ एससीएसटी भी लगा हुआ है इसलिए सुपरविजन के बाद ही गिरफ्तारी सम्भव है। युवति के परिवार वालों ने कहा कि 08 जून को घटना की शाम रमन थाना में पुलिस के पास करीब 1 घण्टे मौजूद रहा,  फिर भी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया।

Last updated: जून 10th, 2020 by Pappu Ahmad