Site icon Monday Morning News Network

आंशिक रही सीएए के विरोध में बुलाई गयी बंद

बहुजन क्रांति मोर्चा व भीम सेना के द्वारा आहूत भारत बंद का आंशिक रूप से असर

बहुजन क्रांति मोर्चा व भीम सेना के द्वारा आहूत भारत बंद को लेकर बुधवार को मधुपुर में बंदी आंशिक रूप से असरदार रहा । मधुपुर में संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के जियाउल हक उर्फ टार्जन के नेतृत्व में मुकेश दास, मुरारी पांडे, अनवर आलम, आशीष कुमार दास, सुधीर यादव, असगर अंसारी, ज्ञासुद्दीन, नियाज अहमद, ताहिर अहमद, विजय कुमार दास, राजेश कुमार रवानी समेत तकरीबन दो दर्जन बंद समर्थक बाजार में बंद कराने निकले ।

हालांकि बंद की घोषणा को लेकर सुबह से छिटपुट दुकानें हाजी गली, स्टेशन रोड बड़ी मस्जिद रोड बंद रही I बाकी आवागमन सरकारी गैर सरकारी व्यापारिक प्रतिष्ठान रोजाना की तरह खुले रहे । बंद समर्थक सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में जमकर नारेबाजी किया । भीम सेना के मुकेश दास ने कहा कि सरकार को संविधान से छेड़छाड़ करना मंहगा पड़ेगा । सरकर इस बिल को तुंरत वापस ले नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा । कहा कि जेल जाना पड़े तो सभी आंदोलन कारी जेल जाएँगे । समर्थक बाजार बंद कराने निकले थे । सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद दलबल के साथ बाजार पहुँचकर सभी समर्थकों को हिरासत में ले लिया 11 बजे सुबह के बाद बाजार सामान्य हो गया । कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है । इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया । दो घंटे तक थाना में बिठाया गया । इसके बाद पीआर बांड पर सभी बंद समर्थकों को रिहा कर दिया गया

पदाधिकारी बीएन सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज सतेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भारत बंद को देखते हुये विशेष गश्ती की गई

मंगलवार देर शाम शहर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज सतेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और एनपीआर के खिलाफ बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है। जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर शहर में गस्ती किया। इस दौरान एसडीपीओ समेत इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद अपने दल बल के साथ शहर के ग़ांधी चौक, हटिया रोड, डालमिया कूप,लालगढ़,थाना मोड़, खालसी मोहल्ला, स्टेशन रोड, राजबाड़ी रोड, भगत सिंह चौक समेत विभिन्न मार्ग का भृमण किया।

गस्ती का मुख्य उद्देश्य शहर में सुरक्षा व्यवस्था बना रहे। इस दौरान संदिग्ध लोगों, संदिग्ध जगहों पर विशेष नजर बनाए हुए है।राजनीतिक दलों की सक्रियता को देखते हुए भारत बंद की सूचना पर प्रशासन ने नागरिकों से किसी भी बहकावे में न आने की अपील की है। और जनपद एवं शहर में शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है। शहर में शांति और कानून व्यवस्था से किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। किसी भी तरह का उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जाएगा। कोई भी किसी तरह की हिंसा और जन धन को हानि पहुँचाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए।मौके पर एएसआई शौकत खान, शशि राय, जमशेद आलम,मो निजामउदीन, समर समद समेत दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।

मधुपुर स्टेशन परिसर में  बंद को देखते हुए रेल प्रशासन रही मुस्तैद

बुधवार को रेलवे सुबल के इंस्पेक्टर एके सरकार एवं राजकीय रेल पुलिस के थाना प्रभारी हरे राम दूबे के नेतृत्व में मधुपुर रेलवे परिसर मैं बहुजन क्रांति मोर्चा व भीम सेना के द्वारा बुधवार को बंद को देखते हुए रेल परिसर में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया।


प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2,3,4 मैं आरपीएफ आरपीएसएफ एवं जीआरपी के जवान गश्त कर रहे थे! इस बंद को लेकर किसी तरह की कोई ट्रेनों का परिचालन में बाधा नहीं हुई .कड़ी सुरक्षा की प्रबंध रेलवे के द्वारा किया गया ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे किसी यात्री को परेशानी ना हो मौके पर आरपीएसएफ आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 29th, 2020 by Ram Jha