Site icon Monday Morning News Network

गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, 31 जनवरी तक सख्ती से करना होगा पालन

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron के बढ़ते केस के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लिए निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 31 जनवरी 2022 तक पूरे देश में COVID-19 प्रबंधन के राष्ट्रीय निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और जरा सी भी ढिलाई ना दिखाई जाए।

देश में वर्तमान में कोरोना की ​स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर कर आदेश जारी किया है , जिसमें उसने स्थानीय और जिला स्तरों पर अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, सख्त और त्वरित फैसले लेने पर जोर दिया है।

आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005

मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत राज्यों को साफ निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्तर पर कोरोना और नए वैरिएंट से निपटने के लिए हर संभव कोशिश के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। अगर किसी क्षेत्र में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है तो तत्काल प्रभाव से सभी जरूरी उपाय किए जाए।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2021 by Arun Kumar