Site icon Monday Morning News Network

झारखण्ड नंबर वाहनों को बंगाल पुलिस करती है बेवजह परेशान

नियामतपुर में भाजपा समर्थकों के साथ मंत्री रणधीर सिंह(बीच में)

नियामतपुर में भाजपा समर्थकों के साथ मंत्री रणधीर सिंह(बीच में)

नियामतपुर(28/11/2017) :- झारखण्ड के केन्द्रीय पशु पालन, सहकारिता व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह का मंगलवार की सुबह नियामतपुर में आगमन हुआ. इस दौरान भाजपा समर्थको ने उनका भव्य स्वागत किया. मंत्री जी भी काफी गर्मजोशी के साथ युवा कार्यकर्ताओ से मिले और कुशलक्षेम पूछा. उसके बाद मंत्री जी नियामतपुर के बाद पुरुलिया के लिए रवाना हो गए.

भाजयुमो कार्यकर्ताओ से की भेंट वार्ता

इस दौरान नियामतपुर न्यू रोड मोड़ में मंत्री रणधीर सिंह ने भाजयुमो कार्यकर्ताओ के साथ मिल कर संगठन को मजबूत और विस्तार के बारे में बात की एवं दिशानिर्देश दिया. मौके पर भाजयुमो के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष अंजय पासवान अपने कार्यकर्ताओ के साथ मंत्री को सम्मानित किये. मंत्री ने भी सभी को गले लगाकर उनका अभिनन्दन किया. इस दौरान अंजय पासवान ने मंत्री महोदय से आगामी 3 दिसंबर को होने वाले विशाल रैली में शामिल होने का अनुरोध किया. जिसपर मंत्री श्री सिंह ने सकारात्मकता दिखाई और कहा कि यदि व्यवस्तता नहीं रही तो जरुर उपस्थित रहूंगा. वही मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि वे रांची केबिनेट की बैठक में जा रहे हो और इसी क्रम में नियामतपुर न्यू रोड में रूककर भजपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर सांगठनिक विषयों पर वार्ता हुई.

बंगाल पुलिस पर बेवजह परेशान करने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि यहाँ के कार्यकर्ता काफी उर्जावान है और अंजय पासवान काफी सक्रीय भूमिका निभा रहे है. किन्तु वही पश्चिम बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने कि जरुरत है और जिस तरह की मदद हम से हो सके हम करने के लिए तैयार है. जरुरत पड़ने पर हम बंगाल में प्रचार के लिए भी आयेगे. वही बंगाल पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखण्ड से आने वाली वाहनों को यहाँ कि पुलिस बेवजह परेशान करती है, कागजात सही होने के बावजूद भी उनसे जबरन पैसा वसूली की जाती है. जिसे लेकर यहाँ के जिला शासक से बात करेगे. मौके पर मुख्य रूप से भाजयुमो के अंजय पासवान, मनोज मिश्र, दारा सिंह, प्रदुम मिश्रा, सद्दाम हुसैन, समीम अंसारी, फर्दिम हुसैन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें झारखण्ड नंबर गाड़ी वाले बंगाल में सावधान,…तो बंगाल नम्बर वाले हमने भी खोल रखा है दुकान

Last updated: नवम्बर 28th, 2017 by News Desk