Site icon Monday Morning News Network

मिनी बसों में अब बिलिंग मशीन की सुविधा

मशीन प्रदान करते एशोसियेशन पदाधिकारी

रानीगंज -यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आसनसोल मिनी बस एशोसिएशन ने बिलिंग मशीन सभी मिनी बस कंडक्टरो को प्रदान की. रानीगंज बस स्टेंड स्थित मिनी बस एशोसिएशन कार्यालय में सभी बस कंडक्टरो को बिलिंग मशीन दी गई. इस दौरान एशोसिएशन के संयुक्त सचिव पुर्नेंदु मित्रा समेत उत्तम रक्षित, उत्पल सेनगुप्ता, सुब्रत मांझी आदि उपस्थित थे. इस दौरान श्री मित्रा ने कहा कि बस में यात्रा के दौरान हमेशा भाड़े को लेकर बस कर्मी और यात्रियों में नोक-झोक होने की शिकायत मिलती थी.

यात्रियों को संदेह होता था कि कही अधिक भाड़ा तो नहीं ले लिया गया. लेकिन इस बिलिंग मशीन के जरिये बिल स्लिप मिलेगा और यात्री खुद को ठगा हुआ महशुश नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि यहाँ बस स्टेंड में तीन दिवसीय एक शिविर लगाया गया है, जिसके जरिये विधार्थी वर्ग अपना पास बना सकते है, यह पास दिखाने पर उन्हें आधा भाड़ा देने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि शिविर में अबतक आठ सौ छात्र-छात्राओं ने पास के लिए आवेदन किया है.

Last updated: जुलाई 31st, 2018 by News Desk