Site icon Monday Morning News Network

ऑटो-टोटो के खिलाफ मिनी बस एसोसिएशन की बैठक , बृहद आंदोलन की तैयारी

पत्रकारों से बात करते हुये मिनी बस एसोशिएसन के सदस्य

आसनसोल : आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन ने ऑल बंगाल बस मिनी बस समन्वय समिति के सहयोग से शुक्रवार को अपकार गार्डेन स्थित मिनी बस एसोसिएशन के सभागार में राज्य के सभी जिलों के प्रतिनिधियों को लेकर विस्तारित कार्यकारी समिति की बैठक की.

ऑल बंगाल बस मिनी बस समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रणव कांति माणी, महासचिव राहुल चटर्जी, आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन के सचिव संदीप राय (राणा), पश्चिम बर्द्धमान जिला बस एसोसिएशन सचिव प्रकाश मंडल, हावड़ा के असीम पंडित, धरम साव, गोपाल दास आदि उपस्थित थे.

सनद रह कि राज्य के परिवहन विभाग द्वारा अवैध ऑटो तथा टोटो के परिचालन को रोकने के लिये अधिसूचना जारी की गयी है. जिले के परिवहन कार्यालयों द्वारा इसके अनुरूप कार्यवाही नहीं कि जा रही है.

इसके विरोध में प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने मिलकर आगामी 19 अगस्त से बृहद आंदोलन की रणनीति तय की है. जिसके तहत प्रथम चरण में 19 अगस्त को विभिन्न जिलों के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को पत्र लिखकर ज्ञापन सौंपा जायेगा.

उनकी मांगों पर अमल नहीं होने की सूरते हाल में दूसरे चरण में 29 अगस्त को परिवहन विभाग के डायरेक्टरेट को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उसके पश्चात् सितम्बर के महीने के पहले सप्ताह से बृहद आंदोलन की रणनीति के तहत बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा. साथ ही जीएसटी काउंसिल के समक्ष डीजल के कीमतों पर जीएसटी लागू करने की मांग को लेकर राज्य सरकार को पत्र दिया जायेगा. जिससे आय में वृध्दि हो सके. अवैध रूप से परमिट के आवंटन को रोकने के परिवहन विभाग के निदेशक को लिखित दिया जायेगा.

ऑल बंगाल बस मिनी बस समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष मांणी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के बावजूद जिला के आरटीओ, एआरटीओ तथा एमवीआई अवैध ऑटो तथा टोटो के परिचालन पर नियंत्रण करने में असफल है.

जहाँ जिले में आठ से दस हजार ऑटो का परिचालन हो रहा है. वहाँ आठ दस ऑटो को पकड़ने से अवैध ऑटो तथा टोटो के परिचालन पर नकेल नहीं कसी जा सकती है.

राज्य सरकार के अधिसूचना को बृहद रूप से जारी करनी पडेगी. मिनी बसों के सिटी इलाके में परिचालन के लिये निदिष्ट परमिट तथा समय सूची की आवश्यकता है. सरकारी बसे डिपो प्रभारी के समय सूची से चलती है. इस पर भी अविलंब रोक लगानी होगी.

राणा ने बताया कि एसबीएसटी चार सिटी में अपनी परिसेवा उपलब्ध कराता है. मिनी बसों का जंम ही छोटी रूटों के लिये हुआ है. सिटी में परिसेवा बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने के लिये नियमित रूप से मिनी बसों में कई परिवर्त्तन किये गये. एसबीएसटी की बसों को नियमित रूप से बदल बदल कर चलाया जाता है. मिनी बसों की समय सूची नहीं मिलने के कारण लगातार सौ से अधिक बसे बंद हो चुकी है.

शहरी इलाकों में जनसंख्या के अनुपात में बसों की परिसेवा का निर्धारण करना होगा. उस पर अवैध आटो टोटो के कारण मिनी बसों मालिक व्यय के मुकाबले आय नहीं होने से बस बंद करना पड़ रहा है.

इस कार्य में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी तथा उनके सहयोग की सक्रिय भूमिका रहती है. उनकी उक्त मांगों को लेकर उचित कार्यवाही नहीं कि गयी तो दुर्गापूजा के पहले से बसों की परिचालन बंद कर दिया जायेगा. इसके खिलाफ आगामी सितम्बर महीने में बृहद आंदोलन की रणनीति तय की गयी है.

Last updated: अगस्त 9th, 2019 by Rishi Gupta