Site icon Monday Morning News Network

बरही विधायक की अगवाई में मिनी विधानसभा रही सफल, वितमंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा जल्द मिलेगी भूमिहीन लोगों को पट्टा।

बुधवार को प्रखंड के दैहर पंचायत के ग्राम भदान के इन्द्रवा टांड में झारखंड सरकार के वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, जुगसलाई विधायक सह निवेदन समिति सदस्य मंगल कालिंदी, उपायुक्त नैंसी सहाय, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएस शताब्दी मजूमदार, डीएफओ आर एन मिश्रा, एसी रौशन कुमार, डीएसओ अरविन्द कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नाजिर अख्तर का आगमन हुआ। जहां मंत्री व निवेदन समिति के सभापति के द्वारा भूमिहीन ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मंत्री श्री उरांव ने पदाधिकारियों को सरकारी भूमि का लिस्ट बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि उसे भूमिहीनों को दान करने का काम करे। जिससे भूमिहीन युगों-युगों तक आपका नाम लेंगे।

इससे विधायक आवास में जिप सदस्य रविशंकर अकेला भाग-2 व कार्यकर्ताओं ने मंत्री व आगन्तुको का पुष्प गुच्छ देकर गर्मजोशी से समान्नित किया। वहीं उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि चौपारण के जंगली क्षेत्र में रहने वाले वनवासी भूमिहीनों का लंबे समय से समस्या है। जिसके लिए मंत्री सर, निवेदन समिति के सभापति व सदस्य, वन विभाग के डीएफओ के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

निवेदन समिति के मंगल कालिंदी ने कहा कि धरती माता से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए जिला के सभी अधिकारियों को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री एवं सरकार के निवेदन समिति आपके घर आये हैं। विधायक सह निवेदन समिति के सभापति अकेला ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोग 100-200 वर्षो से रह रहे है। जो जंगल काट कर घर नही बनाये है। वे उस जगह में बसे है जहां पेड़-पौधा नही था।
इस दौरान बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव, मुखिया ब्रह्मदेव भुइयां, झापा मुखिया अन्नपूर्णा देवी समाज सेवी नागेंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Last updated: नवम्बर 30th, 2022 by Aksar Ansari