Site icon Monday Morning News Network

झांझरा क्षेत्र में शुरू हुआ खदान सुरक्षा सप्ताह

पांडेश्वर । झांझरा क्षेत्र में वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा द्वारा शपथ पाठ कराने और झंडात्तोलन करने के साथ शुरू हुआ ,इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि हमलोगों को खदान में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कार्य करने की जरूरत है ,भले ही एक दिन कोयला का उत्पादन कम हो उसे हम पूरा कर लेंगे लेकिन सुरक्षा की अनदेखी करके कोयला उत्पादन करने में अगर कोई घटना हो जाय तो उसकी भरपाई हम नहीं कर सकते है, इसलिये खदान में हमलोग प्रकृति के खिलाफ कार्य करते है और देश को ऊर्जा देते है ,लेकिन हमें अपनी सुरक्षा का ख्याल खुद रखना है ,और यह भी ध्यान रहे की ड्यूटी समाप्त करके खुशी से घर जाय क्योंकि घरवाले इंतजार करते है।

डीजीएम आरसी मोदी ने भी खदान में सुरक्षा को सर्वोपरि बताया ,क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी (खनन)अशोक कुमार ,प्रबंधक पीके मंडल ,और सुरक्षा अधिकारी (खनन)सतीश शर्मा ने भी हर समय सभी को सुरक्षा का मंत्र को याद करते हुए कोयला उत्पादन करने की बातें कही ,वही दूसरी तरफ ईसीएल के एसपी माइंस क्षेत्र से आये रजत दता और बंकोला क्षेत्र के जे के चौधरी ने भीटी सेंटर जाकर वृक्षारोपण किया और भीटी सेंटर का निरीक्षण किया ,इस अवसर क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी (खनन)अशोक कुमार और सतीश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया ,वही आगामी 12 फरवरी को झांझरा क्षेत्र की सुरक्षा इंतजामो का निरीक्षण करने डीजीएमएस ,समेत माइनिंग के अधिकारी ,आईएसओ आयेंगे तब जाकर सुरक्षा इंतजामो में रेंक देंगे ।

Last updated: फ़रवरी 9th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent