Site icon Monday Morning News Network

त्रिपक्षीय सुरक्षा कमिटी की बैठक में खदान सुरक्षा पर हुई चर्चा

पंडावेश्वर। त्रिपक्षीय सुरक्षा कमिटी की बैठक पंडावेश्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह होगो क्लब में बुधवार को हुई ,बैठक में डीजीएमएस के अधिकारी , क्षेत्र के सभी अधिकारी और मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ,क्षेत्र के महाप्रबन्धक किशोर कुमार ने सुरक्षा मिदेशक डीजीएमएस एनपी देवरी,डीजीएमएस एस बेहेरा ,वी सहगल ,ए रामबाबू ,के सेनगुप्ता ,वाई एल श्रीनिवास , को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ,जबकि क्षेत्र के उप महाप्रबंधक एके आनन्द ने मजदूर नेता कल्याण बनर्जी ,तपन सिन्हा, महितोस बनर्जी ,आरएस यादव ,प्रकाश घोष ,को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ,जबकि क्षेत्र के वित्त प्रबंधक स्वपन घोष ने जीएम आईएसओ, ए वैद्य,श्याम के कुमार को पुष्प गुच्छ देकर किया , क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी (खनन)एससी मित्रा ने कोलियरी से आये डीजीएम को भी स्वागत किया।

बैठक में खदानों में सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा हुई और दो वर्ष पूर्व 14 अक्टूबर 2019 को हुई त्रिपक्षीय सुरक्षा कमिटी की बैठक में उठाई गयी मुद्दों को पूरा करने को लेकर चर्चा हुई ,खदानों में सुरक्षा इंतजामो को डीजीएमएस के निदेशक ने कड़ाई से पालन करने का दिशा निर्देश दिया। ओसीपी में डंपर चलाने वाले चालकों को अपनी लाइसेंस की कापी रखने की बात डीजीएमएस के अधिकारियों ने कही ,भूमिगत खदान में शौचालय का निर्माण ,श्रमिकों को शुध्द पेयजल की आपूर्ति के लिये खदान के सभी पिटो पर आरओ प्लांट का मुद्दा भी उठा। ठेका श्रमिकों को सुरक्षा टोपी, जूता, का प्रयोग करने का मुद्दा मजदूर नेताओं ने उठाया ,जबकि श्रमिकों को स्वास्थ्य जाँच के बाद उसकी रिपोर्ट मजदूर नेताओं को उपलब्ध कराने की मांग भी बैठक में उठा ,भीटी सेंटर में श्रमिकों को समय-समय पर भेजकर खदानों के सुरक्षा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की बात भी हुई।

कोरोना से शहीद हुए कर्मियों और अधिकारियों के लिये एक शहीद बेदी बनाने की भी चर्चा हुई ,श्रमिकों को सेनिटाइज करने के लिये मशीन लगाने की मांग उठी ,इसके अलावा त्रिपक्षीय सुरक्षा कमिटी की बैठक में पंडावेश्वर क्षेत्र के कोलियरियों बेहतर सुरक्षा के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार मिलने पर उपस्थित अधिकारियों और मजदूर नेताओं ने ताली बजाकर खुशी भी जताई ,बैठक में डीजीएम एके राय ,डीके सिंह, कृष्णा प्रसाद ,अनिल कुमार ,कृष्णा प्रसाद ,प्रदीप विश्वास ,क्षेत्रीय अभियंता हलधर रजक ,कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,प्रबंधक अनिल कुमार ,एनके मीणा, संजय कुमार ,जीएम के निजी सचिव चिरंजीव देवनाथ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: नवम्बर 24th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent