Site icon Monday Morning News Network

तबरेज आलम की हत्या के विरोध में एमआईएमएम ने निकाला जुलूस

धनबाद/वासेपुर । सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग में तबरेज आलम की मौत के विरोध में वासेपुर से रणधीर वर्मा चौक तक विरोध प्रदर्शन हुआ। काफी संख्या में वासेपुर से एमआईएमएम पार्टी के बैनर तले लोग सड़क पर उतरे। पूरे भारत में तबरेज आलम की मौत का मामला गरम है और लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर हत्यारे को फांसी की मांग कर रहे हैं।

वासेपुर से रणधीर वर्मा चौक तक ओवैसी संगठन के नेतृत्व में जुलूस में शामिल युवक “वीं वांट जस्टिस” के साथ-साथ “भगवान-हनुमान का नाम नहीं करो बदनाम” जैसे नारों के साथ चल रहे थे । केंद्र, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी समेत कई तरह के धार्मिक नारेबाजी भी करते दिखे।

बताया जाता है कि तबरेज आलम पर बाइक चुराने के आरोप में उसे पीट-पीटकर जान से मार दिया गया था लेकिन सवाल उठता है कि अगर कोई बाइक चोरी का आरोपी हो तो क्या उसे संविधान इजाजत देती है कि उसे बीच सड़क पर पीट-पीटकर जान से मार दिया जाए ।

मीडिया से बात करते हुए जुलूस के नेतृत्वकर्ता चंदन सिंह ने कहा कि झारखंड में हुए इस मॉ ब लीचिंग की घटना सीबीआई से जाँच होनी चाहिए एआईएमएम पार्टी सीबीआई जाँच की मांग करती है।

Last updated: जून 30th, 2019 by Pappu Ahmad