Site icon Monday Morning News Network

हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर पूरा शिल्पाञ्चल रैलियों से सराबोर हुआ

आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पाञ्चल क्षेत्र में शनिवार (2 दिसंबर) को हर गली चौराहे पर हजरत मुहम्मद के जन्मदिन पर रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने शांति एवं उल्लास के साथ जन्मदिन मनाया ।

दुर्गापुर में निकली शोभायात्रा

मिलाद -उन-नबी जुलूस दुर्गापुर में शामिल लोग

दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में पैगंबर हजरत मोहम्मद की जयंति पर शोभायात्रा निकाली गई। इलाके के नईम नगर नूरी जामा मस्जिद , कोर्ट मोड़ , मेन गेट, बेनचिति के मस्जिद मुहल्ला, सागरभांगा इलाके में जुलूस निकाला गया, जुलूस में पार्षद सुनील चटर्जी ने हिस्सा लिया , इस्पातनगर के चंडीदास इलाके में शोभायात्रा निकाली गई, मस्जिद कमेटियों की ओर से जलसा का आयोजन किया गया। हाजी अली बाबा ने बताया कि मुसलमानों को इस्लाम के प्रति जागरुक करना तथा भाईचारा का संदेश देना, अमन और शांति इस दुनिया में कायम रहे यही पैगंबर हजरत मोहम्मद जी का संदेश सभी मुसलमानों के प्रति रहती है मोहम्मद साहब के आदेश और उनके बताए हुए रास्ते पर चलें जिससे हर खुशियां कदम चूमेगी

कहीं शरबत, मिठाईयां तो कही खिचड़ा और पुलाव का रहा इंतजाम

बारह रबी-उल-अव्वल (ईद मिलादुल नवी) हर वर्ष की तरह इस इस वर्ष भी बराकर में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बराकर बैगुनिया में भव्य जुलूश का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम समुदाय के छोटे-बडे लोगो ने भाग लेकर खुशिया बाटी. बराकर आरा डंगाल, मंबड़िया बलतोड़िया, करीम डंगाल, जमाली मोहल्ला से निकले जुलुश का स्वागत शरबत, सेवई, मिठाई, बच्चो को चॉकलेट देकर हर जगह पर किया गया. बराकर आरा डंगाल से निकले जुलूश में जमाल कादरी, मंसूर खान वही मनबड़िया से मोशें खान, टिंकू खान बलतोड़िया से शाहजहाँ, एजाज करीम डंगाल से भोला खान, शेरू मोइज, जमाली मोहल्ला से गफ्फार, कलाम, समीम मुख्य रूप से शामिल थे. बराकर सरीफ गली के पास युवाओ ने मिठाई खिलाकर रैली में शामिल बच्चो का स्वागत किया जिनमे सनी, अली अकबर, मोइन, शाहबाज मुख्य थे। वही बैगुनिया बस स्टेण्ड हनुमानचढाई में भी रैल्ली का स्वागत किया. आसनसोल मुस्लिम युवा मंच की ओर से मंशुर खान के नेतृत्व में खिचरा और पुलाव बांटे गए. जिसमे फकरू, तब्बू, सोनू, राहत, अली बाबा, राजू, अली गलेरिया आदि शामिल थे.

कुल्टी केन्दुआ बाजार में  दिखा 12 रबी उल का जुलूस

कुल्टी-देन्दूआ में आयोजित हुआ मिलाद-उन-नबी-जुलूस

केन्दुआ बाजार के आस पास के सभी मस्जिद से जुलूस  निकल कर केन्दुआ बाजार आते हैं और फिर यहाँ  से जामा मस्जिद के जुलूस  को लेकर पत्यना होते हुए हसनपुरा फिर वहाँ  से केन्दुआ बाजार की ओर  आकार जुलूस खत्म  हो जाता है।

रानीगंज में मिलाद-उन-नबी के जुलूस में शामिल हुये लोग

बर्नपुर में मिलादुल नबी पर निकली भव्य जुलुश,  मांगे गए भाईचारगी की मिन्नतें

बर्नपुर में मिलाद-उन-नबी शामिल लोग

हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर रहमत नगर, बस स्टेंड, मस्जिद रोड, स्टेशन रोड, बारी मैदान, नया बस्ती, हामिद नगर, हुसैन नगर, धर्मपुर आदि क्षेत्रो में हजरत मोहम्मद साहेब का जन्मदिन दिन काफी धूमधाम से मनाया गया और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जुलुश निकाली. इस दौरान हीरापुर के पूर्व विषयक मुमताज हसन, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली अजहर अली, मास्टर खालिद खान, मो.दानिश, निहाल अहमद, मो.जलाल खान, सय्यद इक़बाल अहमद, सय्यद इजाज अहमद आदि समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे. इस अवसर पर कई स्थानों पर सामाजिक संस्थाओ व लोगो ने सहायता शिविर लगाए थे. जहाँ शरबत, मिठाई, पीने का पानी आदि का बेहतर इन्तेजाम किया गया था. ईद लोगो ने मुल्क में शांति और एकता की दुआए मांगी. जुलुश को लेकर हीरापुर थाना पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किये थे.

अच्छे इंतजाम के लिए पुलिस को दिया धन्यवाद

मुस्लिम समुदाय ने पुलिस द्वारा किये अच्छे इन्तेजाम पर हीरापुर पुलिस समेत पुरे पुलिस महकमे को धन्यवाद दिया. जुलुश में शामिल बुर्जुर्गो ने बताया कि मोहम्मद साहब इतिहास के एक मात्र व्यक्ति है, जो उच्चतम सीमा तक सफल रहे. पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब को बचपन में ही देखकर लोग कहते थे कि यह बच्चा एक महान शख्सियत है. मोहम्मद साहब ने सबसे पहले इंसानों के मन में यह विश्वास जगाया कि सृष्टि की व्यवस्था वास्तविक रूप से जिस सिद्धांत पर कायम है, उसी तरह इंसानों की जीवन व्यवस्था भी उसके अनुकूल है, क्योकि इंसान इस ब्रह्माण्ड का एक अंश है और अंश का कुल के खिलाफ होना ही खराबीयो का जड़ है. दुसरे शब्दों में खराबी की असल जड़ इंसान की अपने इश्वर के प्रति बगावत है. हज़रत मोहम्मद साहब ने बताया कि ईश्वर पर ईमान केवल एक दार्शनिक सिद्धांत नहीं बल्कि यही वह बिज हैम जो इंसान के मन की जमीन में जब बोया जाता है तो इससे पूरी जिंदगी में ईमान ईमान बाहर आ जाती है, जिस मन में ईमान है वह इमानदार होगा.

Last updated: दिसम्बर 3rd, 2017 by News Desk Monday Morning