Site icon Monday Morning News Network

परित्यकत जर्जर आवास में रात कटा रहे हैं प्रवासी मजदूर

दुर्गापुर न्यूज़ कोरोना संक्रमण के वजह से विभिन्न राज्य से प्रवासी मजदूरों का आगमन का सिलसिला चल रहा है। प्रवासी मजदूरों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने का प्रशासन ने निर्देश दिया है।

इसी क्रम में पश्चिम बर्द्धमान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत मलानदिघी ग्राम पंचायत के अधीन रक्षित पुर ग्राम के 10 प्रवासी मजदूर शनिवार को महाराष्ट्र गुजरात कर्नाटक से अपने घर आए थे। लेकिन गाँव वालों ने उक्त सभी प्रवासी मजदूरों को घर में जाने की अनुमति नहीं दिए है।

स्थानीय मलानदिघी ग्राम पंचायत की ओर से स्वास्थ्य विधि के तहत सभी प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षा की गई। और स्वांब की नमूना संग्रह कर रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने तक रक्षितपुर गाँव की खुली जगह पर एक निर्जन परित्यकत आवास में 10 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है।

इस परित्यक्तत आवास में खिड़की दरवाजा का कोई अस्तित्व नहीं है। विद्युत पानी और सोने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। उक्त परित्यकत आवास के चारों ओर सुनसान मैदान है। सभी प्रवासी मजदूर के परिवार प्रतिदिन भोजन देकर जा रहे हैं।अंधकार होते ही परित्यक्तत आवास में विषैला कीड़ा मकोड़ा के भय में रहने को मजबूर है। (निज संवाo रमेश कुमार गुप्ता बुदबुद)

Last updated: जून 9th, 2020 by News Desk Monday Morning