धनबाद /लोयाबाद । नगर निगम वार्ड 08 के करीब पाँच सौ परिवार फांकाकशी को मजबूर है। लॉकडाउन बढ़ने से में इन परिवारों की परेशानी दो गुनी हो गई है। कुछ खुद्दार परिवार लज्जा के चलते मुँह भी नहीं खोल रहे हैं। एक वक्त खाकर सारा दिन गुजार ले रहे है। इन सभी को सरकारी राशन नहीं मिल रहा है। इन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। ये सभी वार्ड 08 के विभिन्न इलाके में रहते हैं। सभी ऐसे परिवार रोजाना पार्षद के घर का चक्कर लगा रहे हैं।
स्थानीय पार्षद महावीर पासी द्वारा 40 परिवारों को 10 किलो राशन उपलब्ध कराया गया है। बाकी लोग भूखे रहने को मजबूर है। सभी परिवार दिहाड़ी मजदूर है। लॉकडाउन में इन परिवारों के समक्ष रोजगार खत्म हो गया है। वार्ड 08 में इस तरह की हालातों ने सरकार के दावे की पोल खोल कर रख दिया है। स्वैच्छिक रक्त दाता संघ कुछ परिवारों के लिए मसीहा बन रहे है। संघ अपने तरफ चावल दाल आलू मसाला कीट उनके घरों तक पहुँचा रहे हैं। इसमें सुनील पांडेय मनोज बर्णवाल विनोद विश्वकर्मा विनोद पासवान मन्नू सिंह शंकर केसरी विनोद दास सहित संघ अन्य सदस्य शामिल है।
ये परिवार है जिनके पास कार्ड नहीं
लोयाबाद 5 नंबर के सनोज पासवान ,अजय पासवान , उपेन्द्र साव, सुषमा देवी, शूकर रविदास ,जीतन मल्लिक ,शुकली देवी ,आशा कुमारी लोयाबाद 20 नंबर केआशा देवी मुनिया देवी मीणा देवी सुनील भुंइया सावित्री देवी गुड़िया देवी बिरेन्द्र भुंइया सतपति देवी चन्दना देवी बाँसजोड़ा 12 नंबर के दीपू बाउरी कौशल्या देवी, बदल बाउरी गीता देवी सहित अन्य लोग शामिल हैं।
नाम डीलिट हुआ है
पार्षद महावीर ने कहा कि 250 परिवार जिनका कार्ड के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन किया हुआ है। तक़रीबन 250 लोग ऐसे हैं जिनका कार्ड ने नाम डीलिट हो गया है। चार सौ किलो चावल सरकार में तरफ से आया था।जिसे 40 परिवारों 10 किलो के हिसाब से दे दिया गया।
राशन उपलब्ध सम्बन्धी जानकारी के लिए मार्केटिंग अफसर अरुण कुमार से जब उनके मोबाइल नंबर 9939591427 पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई, पर उन्होंने ने फोन रिसीव नहीं किया।