सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुआ रामडीह काली मंदिर स्थित रेलवे लाइन से आरपीएफ ने अधेड़ महिला और पुरुष का रेल से कटा हुआ शव बरामद किया है। आरपीएफ ने दोनों शवों को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज का मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि मौत का कारण दुर्घटना और आत्महत्या में उलझ चुकी है। समाचार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति पत्नी बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि पहले से ही विवाहित दोनों ने बुधवार आसनसोल में विवाह किया था। बताया जा रहा है कि मृतक 45 वर्षीय जिमहारी मुर्गीडंगा निवासी को इंद्राआवास कॉलोनी की एक 40 वर्षीय गृहिणी महिला से प्यार हो गया था, जबकि दोनों के पहले से परिवार और बच्चे है, इसके बावजूद वे एक नया परिवार शुरू करना चाहते थे। जिसके बाद दोनों ने बुधवार को शादी की , और गुरुवार दोपहर ही रेलवे लाइन पर दोनों की ट्रेन से काटकर मौत हो गई ।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग के बाद दोनों की शादी कर ली, जिससे पारिवारिक कलह और अशांति पैदा हुई, जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र एक अद्भुत सन्नाटा छाया हुआ है, मामले को लेकर बदनामी के डर से कोई भी खुलकर बात करने से परहेज कर रहे है।