Site icon Monday Morning News Network

राखी तिवारी के घर में घुसकर जानलेवा हमले के आरोप में युवक गिरफ्तार

दुर्गापुर नगर निगम के 14 नंबर वार्ड पार्षद सह एमआईसी (हेल्थ) राखी तिवारी के घर पर अराजक तत्वों ने शुक्रवार की सुबह को 8:00 बजे के करीब जानलेवा हमला किया। हालांकि इस घटना में राखी तिवारी को थोड़ी चोट आई है। हमलावर को लोगों ने दबोच लिया,जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जाँच में उसके पास से दो पाइपगन और आधा दर्जन गोली बरामद हुआ है। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह राखी तिवारी के घर एक लड़का पहुँचा, दरवाजा पर खट-खट की आवाज सुनकर राखी बाहर निकली। जहाँ वह ट्रेड लाइसेंस के लिए कागज पर हस्ताक्षर करने का बात कहा। वहीं उसने राखी के पति के बारे में जानकारी लिया। उस समय राखी के पति घर से बाहर थे। इस दौरान युवक जबरदस्ती राखी को घर के अंदर ले जाना चाहा। विरोध करने पर राखी तिवारी को धक्का देकर गिरा दिया। उसके बाद राखी चिल्लाने लगी, तभी आसपास के लोग पहुँचे, और उसे पकड़कर पिटाई करने लगे।

तभी वह नीचे गिर गया और वह अपने पॉकेट से रिवाल्वर निकालकर गोली मारना चाहा। बंदूक देख लोगों में भय का माहौल बन गया और लोग दूर हट गए। फिर अपराधी युवक राखी को पकड़कर घर के अंदर ले गया, जब गोली चलाने का प्रयास किया तब तक राखी तिवारी ने उसके हाथ को पकड़ लिया, युवक ने हाथ छुड़ाने के लिए उसके हाथ पर वार किया, मगर राखी तिवारी अपने साहस का परिचय देते हुए हाथ नहीं छोड़ी, तब तक स्थानीय लोग पीछे से आकर उस हमलावर युवक को दबोच लिया। जिसका पहचान पवन प्रधान उर्फ शशांक प्रधान 15 नंबर वार्ड दुर्गापुर के देश बंधु नगर निवासी केबल ऑपरेटर के रूप में हुई है।

राखी तिवारी ने कहा कि उस युवक को नहीं पहचानती है अगर वह हाथ नहीं पकड़ती तो वह हत्या भी कर सकता था । इस घटना का शिकायत थाने में दर्ज करवाया है। कौशिक तिवारी ने कहा कि मैं उस लड़के को पहचानता भी नहीं। पुलिस का कहना है कि मामला का जाँच किया जा रहा है, उसके पास से दो आग्नेयास्त्र मिला है और गोली बरामद हुआ है। उसका राजनीतिक पहचान नहीं हो पाया है। मामला का जाँच हो रहा है। वहीं दो नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष विप्लव विश्वास ने कहा कि 2 दिन पहले भाजपा के नेता जय बनर्जी आए थे, जो मार के बदला मार का भाषण दिया था। उसके बाद से ही यह घटना घटी है।

अनुमान किया जा रहा है, भाजपा के इशारे पर यह काम हुआ है। पड़ोसी शांतना धीवर ने बताया कि सुबह 8:00 बजे की घटना है एक युवक राखी तिवारी के घर पर आया और उसके हाथ में एक फाइल था। जब राखी तिवारी बाहर निकली तो हम लोगों ने देखा की बातचीत के बाद, युवक ने धक्का देकर राखी को गिरा दिया। उसके बाद उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।

पुलिस को कहा गया है कि इसकी जाँच पड़ताल करें, भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घरुई ने बताया कि यह आरोप बेबुनियाद है, इस घटना से हम लोगों का कोई संपर्क नहीं है। हम लोगों को बदनाम किया जा रहा है। पुलिस घटना की जाँच करें। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अभिषेक मोदी ने कहा कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है।

Last updated: दिसम्बर 14th, 2018 by Durgapur Correspondent