दुर्गापुर -दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 14 स्थित नतुन पल्ली ए ब्लॉक इलाके में पंद्रह लाख रुपये कि लागत से सड़क व ड्रेन निर्माण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को नगर निगम की एमआईसी (स्वास्थय) राखी तिवारी ने नारियल फोड़ कर किया। श्रीमती राखी तिवारी ने बताया कि इलाके के लोगों की मांग को देखते हुए नगर निगम के तरफ से ढलाई सिमेंट के सड़क व ड्रेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 165 मीटर तक सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया जायेगा, जबकि 60 मीटर तक ड्रेन निर्माण का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लक्ष्य है कि हर गाँव व शहर में पक्की सड़क 2019 तक पूरा हो, साथ ही शहर का निकासी व्यवस्था व साफ-सफाई बेहतर हो सके। उन्होंने कहा शहर के विभिन्न जगहों पर नगर निगम के तरफ से कूड़ेदान की व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोग घरों में साफ-सफाई के साथ बाहर में भी साफ-सफाई बेहतर रख सकें। इलाके में सफाई अभियान चलाया जा रहा है साथ ही स्वच्छता का पाठ लोगों को पढ़ाया जा है। बिल्चिंग पाउडर का छिड़काव भी की जा रही है। ताकि बारिश के मौसम में किसी प्रकार की कोई बीमारी फैल न सकें। इस दौरान वार्ड के तृणमूल कांग्रेस सचिव राजू सिंह मौजूद थे ।
सड़क व ड्रेन निर्माण कार्य का शुभारंभ

निर्माण कार्यो का शुभारम्भ करती एमआईसी
Last updated: जून 22nd, 2018 by