Site icon Monday Morning News Network

भाड़े के मकान में चल रहे विद्यालय को मेयर ने दी जमीन व भवन के लिए 30 लाख

शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोग

आसनसोल नगर निगम में एक विद्यालय ऐसा भी है जो पिछले साठ वर्षों से भाड़े के मकान में चल रहा था। आज  मेयर सह पाण्डेश्वर विधायक  जितेंद्र तिवारी ने उसके भवन का विधिवत शिलान्यास स्थानीय लोगों के भारी भीड़ के बीच किया ।

आसनसोल के धधका रोड वार्ड संख्या 29 का आदर्श विद्यालय (प्राथमिक ) वर्ष 1958 से भाड़े के मकान में चल रहा था। अब तक इसके पास न तो कोई जमीन थी और न ही भवन जबकि यह पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय है और इसमें कुल 5 स्थायी शिक्षक हैं।  मेयर जितेंद्र तिवारी ने पदभार संभालते ही पहले विद्यालय को नगर निगम का 10 कट्ठा जमीन उपलब्ध करवाया फिर विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपया का फंड नगर निगम के कोटे से दिया ।

इस विद्यालय के भवन का निर्माण मेरे सपने का पूरा होने जैसा- मनोज कुमार यादव

आज शिलान्यास के अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोग उमड़ पड़े और इस पल की सराहना की। हिन्दी साहित्य अकादमी के सचिव शिक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि इस विद्यालय के भवन का निर्माण मेरे सपने का पूरा होने जैसा है । यह विद्यालय काफी पुराना  है  इनके समय के विद्यालय अभी उच्चतर माध्यमिक हो गए हैं और इस विद्यालय का विकास रुका रहा। उन्होने कहा कि यहाँ कई लोगों ने शिक्षा प्राप्त की  है , मेरे  पिताजी ने भी इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी।

वाम जमाने में उपेक्षित था यह विद्यालय

शिक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि वाम जमाने में इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक आसनसोल नगर निगम के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं लेकिन विद्यालय को एक इंच भी जमीन नहीं दिला पाये।

Last updated: दिसम्बर 17th, 2018 by News-Desk Asansol