Site icon Monday Morning News Network

मेयर ने पूछा इस क्षेत्र से क्यों नहीं मिलता है तृणमूल को वोट

meyor jitendra tewari meet raniganj businessman

रानीगंज के व्यवसायियों से मुखातिब मेयर जितेंद्र तिवारी

रानीगंज। सीताराम जी भवन में आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने व्यवसायियों के साथ बैठक की ओर उनसे सीधे वार्तालाप करते हुए कहा कि आज खुले दिल से हमें यह बताएं कि हममें कौन सी ऐसी कमी है जो इस क्षेत्र से तृणमूल कॉंग्रेस को वोट नहीं मिलती ।

इस पर आलोक पर बात करते हुए रानीगंज के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसाय प्रतिनिधि राजकुमार खेतान ने कहा कि कई समस्याएं यहाँ है लेकिन आपके अनुरोध पर हम सभी से अपील करते हैं कि इस चुनाव में तृणमूल कॉंग्रेस को अपनी समर्थन दें ।

यहाँ के प्रतिष्ठित नागरिक अरविंद कुमार लोहारूवाला ने कहा कि रानीगंज के लोग पिछले 35 वर्षों में वामपंथियों के अत्याचार के शिकार होकर त्रस्त हो चुके हैं । कॉरपोरेशन बनने के बाद रानीगंज में बहुमुखी विकास हुआ है और वह भी आपके मेयर बनने के पश्चात इसलिए आपको यहाँ से वोट मांगने का हक है ।

उन्होंने रानीगंज में पिछले दिनों हुए कलंकित करने वाली घटना को लेकर कहा दुर्भाग्य था जो ऐसी घटना घटी फिर भी हमने प्रयास किया की भविष्य में ऐसी घटना ना घटे ।

इस मौके पर रानीगंज के व्यवसायी संदीप झुनझुनवाला, अरविंद सिंघानिया, विमल शराफ , ललित झुनझुनवाला, ललित खेतान सहित भी कार्यक्रम में उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीता सारडा ने की एवं संचालन रमेश झुनझुनवाला ने की ।

Last updated: मार्च 31st, 2019 by Raniganj correspondent