Site icon Monday Morning News Network

मस्जिद परिसर में नवनिर्मित शौचालय का मेयर ने किये उद्घाटन

उद्घाटन करते मेयर

कुल्टी -आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 70 के पार्षद प्रेमनाथ साव के अपील पर निगम की ओर से कुल्टी केंदुआ बाजार स्थित जामा मस्जिद परिसर में नवनिर्मित सामूहिक शौचालय का मंगलवार को मेयर जितेंद्र तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पूर्व कुल्टी जामा मस्जिद की ओर से साल एवं गुलदस्ता देकर मेयर का भव्य स्वागत किया गया। वहीं मस्जिद कमिटी की ओर से मस्जिद की पहली मंजिल पर एक हॉल निर्माण की मांग रखी गई, जिसका जितेंद्र तिवारी ने सप्ताह भर के अंदर निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान एक सादे सभा को संबोधित करते हुए मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि जनता के पैसे से ही विकास कार्य किया जा रहा है, जो वे हमें टैक्स के रूप में प्रदान करते हैं। नगर निगम की ओर से कुल्टी के सभी 28 वार्ड में विकास कार्य बहुत तेजी किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह कार्य जारी रहेगा। वहीं मस्जिद कमिटी के प्रतिनिधियों ने उनकी बातों पर सहमति जताते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि कुल्टी के सभी धर्म एवं समुदाय के लोगों ने हमेशा एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया है। वहीं स्थानीय पार्षद प्रेमनाथ साव ने भी कहा कि मेयर के नेतृत्व में इस क्षेत्र का विकास कार्य हुआ है। जिसमें कई योजनाओं को लागु किया गया है। इस अवसर पर नगर निगम के बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, पार्षद अख्तर हुसैन, खालिद खान, पूर्व पार्षद शुभाष प्रसाद, टीएमसी नेता राज कुमार सिंह, पारस साव, शिवजी यादव, वकील दास के अलावा कुल्टी जामा मस्जिद के अध्यक्ष हाजी नाशीमुल हक, उपाध्यक्ष हाजी हारुन रसीद सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे.

Last updated: अप्रैल 24th, 2018 by News Desk