झरिया अंचल कार्यालय में आज भू मापक, अमीन सर्वे प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें बतौर भू, मापक प्रक्षिशक असफाक अहमद स्वयं आनेवाले लड़के व लड़कियों का साक्षात्कार ले रहे थे जिसमें मेट्रिक पास, व उच्चयोग्यता धारी इस अमीन सर्वे प्रक्षिक्षण में भाग ले सकते हैं ।
यह प्रक्षिक्षण अनिवार्य होगी इसमें दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड योग्यता प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी, इसकी नामांकन तिथि 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी, इसके प्रशिक्षक ने यह भी कहा कि बेरोजगार युवक और युवतियाँ इस भू, मापक अमीन प्रक्षिशण के द्वारा अपना जीवन को नया रूप दें सकते हैं और भविष्य में कुछ नया अर्जित कर सकते हैं, इसमें शुल्क के रूप में 350 रुपये अनुसूचित जाती, व बी सी व विकलांग, एवं महिलाओं के लिए 300 रुपये हैं।
Last updated: दिसम्बर 20th, 2021 by