Site icon Monday Morning News Network

मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया

रानीगंज। हुसैन नगर में शुक्रवार शाम माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्रों को पूर्व विधायक सोहराब अली ने विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया। मो० अली ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वास्थ्य शिक्षा सभी क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के लोगों का सहयोग कर रही है विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है स्कूल के बच्चों को साइकिल प्रदान किए गए हैं ताकि किसी भी विधार्थी को पढ़ने में कोई असुविधा ना हो इस मौके पर करीब 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को दोपहर प्रदान किए गए ।

इस मौके पर रानीगंज तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष कंचन तिवारी , पूर्णसासी राय , पार्षद सीमा सिंह पार्षद प्रतिमा मुखीसहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे। स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन तौफीक आलम ने किया।

Last updated: नवम्बर 6th, 2020 by Raniganj correspondent