Site icon Monday Morning News Network

मेरी बात, कलयुग में भाइयों की मनःस्तिथि @ अरुण कुमार लेखक सह पत्रकार

मेरी बात,,कलयुग में भाइयों की मनःस्थिति,::लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार,,आज के डेट में यह टॉपिक कई मायनों में खास हैँ और खास हो भी क्यों ना जब बात आई हो भाइयों की या होने जा रही हैँ भाइयों पर तब बात को काफी मिलजूलाकर या सहानुभूति पुर्वक रखनी पड़ती हैँ और रखना भी पड़ता हैँ क्योंकि इस कलयुगरूपी जीवन के भाई लोग अपने आपमें में काफी परिपक्व जो हो गए हैँ मुद्दा कोई भी हो वे लोग खुद ही मालिक बन कर फैसला जो कर लेते हैँ और यही नहीं वे इस कसमकस में अपनों को तवज्जो देने से भी परहेज करते हैँ जबकि ऐसा कदापि भी नहीं होना चाहिए कलयुग के भाइयों के मन में आज एक बात घर कर गई हैँ *यूज़ एंड थ्रो *और यही आज का सबसे बड़ा मुद्दा हैँ कि आखिर क्यों और कबतक ऐसा चलता रहेगा जबकि कई मामलों में एक साथ चलने वाले सभी भाई अपने आपको तीतर बितर करने पर तुले हुए हैँ और उन्हें ना ही परिवार, समाज और ना ही घर की चिंता ही हैँ फिर कमी कहाँ रह गई जबकि आज के उन समस्त भाइयों से मेरा एक सवाल हैँ कि परिवार और समाज आपको जिस रूप में देखना चाहता हैँ प्लीज आपलोग वहीँ काम करें अन्यथा प्रतिष्ठा धूमिल होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी यदापि कदापि वाली भाषा और किन्तु व परन्तु वाली बातें पुरानी बातें हो गई हैँ उससे बाहर निकलें तो आपसब सूरज की उस लालिमा के दर्शन कर पाएंगे जिसकी कल्पना व परिकल्पना आप सब बर्षो से करते आ रहे थे अक्सर कई मामलों ये बातें छन कर आती हैँ कि ये कलयुग हैँ भाई ऐसा और वैसा यहाँ सब कुछ चलता हैँ और मान्य हैँ तो जनाब बात कड़वी हैँ और एक सत्य यह भी हैँ कि इस कलयुग में हम सब अपने से ज्यादा दूसरों पर जो भरोसा कर रहे हैँ और उसी का ये परिणाम हैँ कि हमारे अपने हमसे दूर और बाहरी व्यक्ति हमारे करीब होते जा रहे हैँ यही इस कलयुग रूपी परिवार और समाज की सबसे बड़ी विडंबना हैँ कि हम कहते कुछ हैँ और करते कुछ हैँ जिससे कि सामने वाले को बोलने का मौका मिल जाता हैँ और परिणाम ढाक के तीन पात के बराबर हो जाता हैँ, मेरी बात थोड़ी अटपटी आपलोगों को लगती होगी किन्तु सत्यता यही हैँ और इस कलयुग में भी अगर आप सभी भाई सत्यता बना लें तो जीने का मजा दुगुना होते तनिक भी देर ना लगेगी और इसी कलयुग के कुछ भाई अपना धर्म भूल गए हैँ उन्हें भी मैं याद दिला दूँ और मेरा यह सन्देश भी उन सभी के लिए हैँ कि प्लीज आप ऐसी कोई भी गलती ना करें जिससे की इसी कलयुग में आपसबों को पछताना भी पड़े कुछ ऐसा कर जाए की आपको आनेवाली आपकी पीढ़ी स्वयं से ज्यादा मान और सम्मान दे इसी सच्चाई से आगे बढे और इस कलयुग में भी समाज के सभी वर्ग को आपलोग एक अलग तरह का ही आईना का आभास करा सके,

अरुण कुमार, लेखक सह पत्रकार मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क,
शाखा प्रबंधक, भागवत ग्रुप कारपोरेशन,

Last updated: अप्रैल 2nd, 2023 by Arun Kumar