Site icon Monday Morning News Network

मेरी बात – #जीवन एक रंगमंच# लेखक सह पत्रकार @ अरुण कुमार

मेरी बात – #जीवन एक रंगमंच # लेखक सह पत्रकार, “अरुण कुमार” – कहते हैँ मनुष्य का जीवन एक रंगमंच की भांति होता हैँ जिसमें की कई किरदार अपने आप स्वतः अवतरित होते रहते हैँ या हो जाते हैँ आज मैं ऐसा क्यों कह रहा हूँ तो आप और हम सब यह जान लें कि हमारा यह जीवन जीवंत तो हैँ किन्तु अवसाद,लोभ-लालच,दुष्प्रचार, व दुष्प्रेरना से भरा हुआ हैँ अगर ये कहे तो बिलकुल भी गलत नहीं होगा वहीँ आज हमसब एक कठपुतली की भांति अपने आपको चलाते जा रहे हैँ बिना जाने व समझें स्वयं को परिभाषित किए हमसब एकदूसरे से इसकदर चिढ चुके हैँ कि अगर सामने वाला कुछ काम सही भी कर रहा हैँ तो उसपर भी छीटाकँसी से बाज नहीं आते हैँ जबकि स्वयं से कुछ उखाड़ने की हिम्मत भी नहीं होती हैँ वहीँ अभी तक कुछ उखाड़ भी नहीं सके हैँ तथापि अगर दूसरा कुछ अच्छा कर रहा होता हैँ तो उसे भी शक की नजर से देखते हैँ किया हमसबका जमीर इतना मर चूका हैँ कि चंद पैसे और रूपये की लालच में आकर हमसब अपना गुडविल दूसरों के हाथों में बेच देते हैँ और तो और चंद कुछ जयचंद किस्म के लोग कहते कुछ हैँ और करते कुछ हैँ उन्हें किया दूसरों की पड़ी हैँ जबकि इंसान को अपनी इंसानियत कभी भी नहीं भूलनी चाहिए ठीक एक मनुष्य को रंगमंच की भांति अपनी कला की नुमाइश सदैव ही करती रहनी चाहिए तभी उस इंसान की कद्र पूरा समाज करेगा अन्यथा याद रक्खे काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती हैँ क्योंकि दूसरी बार उसका वजूद स्वयं ही ख़त्म हो जाता हैँ यही जीवन की एक कड़वी सच्चाई भी हैँ क्योंकि बनाने में बड़ा समय लगता हैँ किन्तु बिगाड़ने के लिए समय का एक पल ही काफी हैँ यह उनसभी लोगों के लिए मेरी ओर से एक खरी – खरी नसीहत हैँ कि जिस सज्जन पुरुष का मन और बात एकसाथ मैच नहीं करता हैँ और वो बोलता तो हैँ किन्तु उसका सुनने वाला भी कोई नहीं होता हैँ मेरा यह आर्टिकल आज ऊँन जैसे तमाम लोगों के लिए हैँ जिसकी कथनी और करनी उनके स्वयं के कार्यों से मेल नहीं खाती हैँ कुछ लोग समझ गए होंगे और जो नहीं समझें हैँ वे स्वयं मेरे कार्यालय में आ जाए मैं स्वयं पढ़ने और पढ़ाने में मास्टर हूँ क्योंकि आपने अभी तक अपने स्वयं के जीवन में कुछ सार्थक कार्य किया तो नहीं होगा अगर कुछ एक्स्ट्रा सीखना हों तो अवश्य आपसबों के लिए मेरे दरवाजे खुले थे, हैँ और रहेंगे ::::
सबों का धन्यवाद, आभार
अरुण कुमार, मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क, ( भागवत ग्रुप कारपोरेशन )

Last updated: अक्टूबर 2nd, 2023 by Arun Kumar