और तो और अगर माता पिता ना हो और किसी प्रकार विपत्ति आती है तो उसके पास कोई भाई बहन नहीं होता हैँ जिसके पास की वह जा सकें।
वहीँ अगर तीन चार बच्चे हैं तो कोई ना कोई कुछ बड़ा बन कर अक्सर निकल ही आता हैँ या ये कहे की कुछ ना कुछ बनने के अधिक चांस अवश्य होता हैँ
जबकि अगर एक ही बच्चा हो और वह जिंदगी में फेल हो गया तो उसको कोई सफल नहीं बना सकता अगर तीन चार बच्चे हैं तो एक बच्चा भी सब को कामयाब कर सकता है या बना सकता हैँ वहीँ पाँच परिवार या संयुक्त परिवार एक बेस्ट व्यापार के लिए अत्यधिक उपयुक्त होता है और आज के डेट में भी बड़े परिवार की बहुत अधिक महत्वता हैँ जैसे एक बिजनेस के लिए कम से कम दो तीन भाई चाहिए ही होते हैँ ठीक वैसे ही एक अकेला बच्चा सारी कोशीशे करके भी केवल एक नौकरी के काबिल ही रह जाता है । कई बार एक बच्चे की फैमिली टूट जाती है या उसकी पत्नी उसको तलाक देकर चली जाती है या उसको बच्चा नहीं होता । तो उसकी बहुत बुरी हालत होती है उसकी सारी उम्र अवसाद ,अकेलेपन में निकल जाता हैँ जैसा की अक्सर कई मामलों में देखने को मिल रहा हैँ इसलिए छोटा परिवार सुखी परिवार के प्रोपेगेंडा से बाहर निकले क्योंकि छोटा परिवार से ज्यादा दुखी परिवार और कोई नहीं होता हैँ जबकि
बड़ा परिवार सुख का आधार के नियम पर चलें और हाँ अंत में एक बात अवश्य कहना चाहूंगा की धन बचाना हैँ तो जन का होना हैँ जरुरी क्योंकि जन है तो धन हैँ बाकी सब निर्धन हैँ,
सभी संयुक्त परिवार को समर्पित,