Site icon Monday Morning News Network

मेरी बात,,,, धर्मपत्नी और वाइफ के बीच का अंतर एक शोध,, लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार

मेरी बात,,,,, धर्मपत्नी और वाइफ के बीच का अंतर एक शोध,,,,, लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार,,,,,

आज के डेट में यह समझ पाना काफी मुश्किल होता जा रहा हैँ कि धर्मपत्नी एक नजर में सही हैँ या वाइफ किन्तु अगर सच पूछा जाए तो धर्मपत्नी शब्द ही उस स्त्री के समबोधन के लिए उपयुक्त हैँ जो की सभी गुणों में निपुण हों मेरी बात थोड़ी कड़वी और थोड़ी अटपटी आपको लग रही होगी किन्तु व परन्तु अगर उस भावार्थ को आप समझ पाए जो की एक धर्मपत्नी बखूबी निभाती हैँ या निभाने की कोशिश करती हैँ तो सारी बातें क्लियर हो जायेगी अगर हम बात करते हैँ कि धर्मपत्नी किन मायनों में एक वाइफ से परिपक्व होती हैँ तो ताज़ा उदाहरण हम रियल लाइफ और रील लाइफ की तुलना करके समझ सकते हैँ क्योंकि आज के डेट में एक वाइफ ज्यादा रील लाइफ को तवज्जो देती दिखाई देंगी किन्तु इसके विपरीत एक धर्मपत्नी सदैव ही परिवार व समाज को ज्यादा महत्व देती दिखाई देंगी एक धर्मपत्नी धार्मिक प्रवीरर्ति के साथ साथ अपने सभी परवारों के बीच एक सामंजस्य स्थापित करती नजर आएँगी इसकी विपरीत एक वाइफ केवल और केवल अपने और अपने बारे में ही बातें करती नजर आयेंगी जैसा की आज इस कलयुग में हमसबको देखने को मिल रहा हैँ अपितु इसके विपरीत समाज का एक तबका ऐसा भी हैँ जो की सही मायनों में दोनों के बीच के फर्क को बखूबी समझ लेता हैँ और तत्पश्चात सही और गलत को जान जाता हैँ या समय आने पर बोल भी देता हैँ, किन्तु कुछ लोग सोचते हैँ कि क्यों ना केवल मैं को ही अहमियत दूँ किन्तु वे ये बात भूल जाते हैँ कि मैं से परिवार और समाज नहीं चलता हैँ उसके लिए हम बनना पड़ता हैँ और पड़ेगा और वहीं उन महाशय सज्जन पुरुष का सोच उनकी पत्नी को धर्मपत्नी बनने नहीं देता और उनकी पत्नी केवल और केवल वाइफ ही बन पाती हैँ जबकि एक पति का सोच ही पत्नी के लिए सही मायने में धार्मिक लिहाज से भी धर्मपत्नी की ओर अग्रसर करने का काम करती हैँ, और वो पत्नी सही मायने में धर्मपत्नी कहलाती हैँ अब मर्जी हैँ आपकी की आपको धर्मपत्नी चाहिए या वाइफ क्योंकि जीवन हैँ आपका आप चाहें जैसे जी लें,,,,, धन्यवाद

अरुण कुमार लेखक सह पत्रकार,, मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क,, शाखा प्रबंधक, भागवत ग्रुप कारपोरेशन,

Last updated: नवम्बर 9th, 2022 by Arun Kumar