Site icon Monday Morning News Network

मेरी बात,,,, भाई प्रेम एक अनोखा रिश्ता,,,, लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार,,,,

मेरी बात,, भाई प्रेम,,,, आज का यह टॉपिक भाई प्रेम सभी रिश्तों और रिश्तेदारों से कुछ अलग हटकर एक नए तरह का प्रेम दर्शाने का काम करता हैँ ऐसा इसलिए क्योंकि आज भाई प्रेम कुछ भाइयों के लिए भाई परेशानी की ऒर संकेत देने का काम जो कर रहा होता हैँ,मैं मेरी भावना को स्पष्ट रूप से सदा ही सामाजिक पटल पर रखने की कोशिश करता हूँ और हमेशा से ही मेरा यह प्रयास एक प्रयोग की भांति भी काम करता हैँ किन्तु व परन्तु अगर हमसब अपनी भावना को अपने भाइयों के प्रति एक समर्पित भाव से अग्रसर करें तो सदा ही भाई प्रेम बरकरार रहता हैँ किन्तु वास्तव में आज इस कलयुग में किधर भाई प्रेम रह गया हैँ और कुछ भाई को छोड़ कर किधर और भी कोई भाई अपने भाई धर्म को निभा पा रहा हैँ तो फिर गलती किसकी हैँ और कौन गलत हैँ ये बातें समझ से परे हैँ फिर क्यों ना एक भाई अपने दूसरे भाई से ये कह पाता हैँ कि भाई आप प्रयास करो मैं आपके साथ हूँ कुलमिलाकर एक भाई दूसरे भाई के टांग को खींचने की कोशिश करते हैँ जबकि यही एक दूसरे को निचा दिखाने की कोशिश में दोनों का भाइयों का विकास रुक जाता हैँ ऐसा मेरा मानना हैँ वहीँ अगर एक भाई दूसरे भाई के प्रति एक आदर का भाव रखे तो कुछ हद तक सब कुछ सही हो सकता हैँ अगर याद करना हैँ तो वों बचपन याद करें जब वहीँ भाई किसी पिता की तरह सदैव समर्पित रहकर आगे एक कदम बढाकर यह कहता था कि भाई आप चिंता नहीं करें मैं आपके साथ हूँ किन्तु आज वहीँ भाई एक शब्द भी नहीं बोल पाता हैँ कौन हैँ इसका जिम्मेदार और कौन लेगा जिम्मेदारी यही बात समझ से भी परे हैँ एक समय था जब एक बड़ा भाई सदैव ही पिता की भूमिका निभाने को आतुर रहता था फिर ऐसा आज किया हो गया हैँ कि वहीँ बड़ा भाई अपने सभी भाइयों से कट सा गया हैँ या दूर हो चला हैँ किसकी गलती हैँ जबकि आज एक भाई ज्यादा पैसा वाला और एक भाई टूटी फूटी गृहस्थी चलाने वाला कैसे एक दूसरे से सम्बन्ध विच्छेद कर लेते हैं ये बातें कल्पना से परे हैँ वहीँ कई मामलों में आज भी भाई प्रेम बरकरार हैँ तो ये एक भाई का दूसरे भाई के प्रति एक समर्पित अगाद्ध परस्पर प्रेम हैँ जो कि इस बंधन को बांधे हुए हैं समझ तो तब सही हैँ जब एक भाई बड़ा बने तो उसे दूसरे भाई को बड़ा बनाने की इच्छा हो तब जाकर भाई प्रेम सच में सच्चा प्रेम कहलायेगा, अब समय आ गया हैँ कि अगर एक भाई समर्पण दिखाएगा तो दूसरा स्वयं समर्पित हो जाएगा,,,,,

लेखक सह पत्रकार,, अरुण कुमार,, मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क,
शाखा प्रबंधक, भागवत ग्रुप कारपोरेशन,,,,

Last updated: दिसम्बर 14th, 2022 by Arun Kumar