मेरी बात,,,,,,आज की युवा पीढ़ी में संस्कार की कमी घर कर रही हैँ, अरुण कुमार लेखक सह पत्रकार,,
Arun Kumar
मेरी बात,,,, आज की युवा पीढ़ी में संस्कार की कमी होना ,,,, आज का यह टॉपिक लिखने में मुझे थोड़ा सा अटपटा और खटपटा लग रहा हैँ और लगे भी क्यों ना क्योंकि आज की जो यह युवा पीढ़ी हैं ना वो हम को लगभग भूल गई हैँ और ज्यादातर मामलों में मैं पर विश्वास करने लगी हैँ किया कारण हैँ कि इन युवाओं की सोच में एकदम से ऐसा परिवर्तन आ गया हैँ सबके सब उन आम रिश्ते और रिश्तेदार को भूलकर कर स्वयं में विलीन हो चुके हैँ जबकि इन युवाओं को समझना चाहिए था कि जो रिश्ते की नींव हमारे पूर्वजों ने उस विश्वास पर रक्खा था कि सबके बच्चे अपने बच्चे हैँ और सभी रिश्तेदार अपने हैँ वो तथ्य आज की युवा पीढ़ी बिलकुल ही भूल गई हैँ या ये कहे की अब इन्हें इन रिश्तों का कोई अहसास भी नहीं हैँ जबकि यही रिश्तों को बचाने के लिए हमारे बुजुर्गो ने काफी मेहनत और कोशिश किए हैं जबकि आज की यह युवा ब्रिगेड अपने आप में ही ज्यादा व्यस्त और मस्त हैं तभी इन्हें हम से ज्यादा मैं पर ज्यादा यकीन हो गया हैँ आज जब हमसबके अभिभावक इस समय को देखते हैँ तो आश्चर्यचकित भाव से अपने उस समय को याद कर भावुक हो जाते हैँ क्योंकि जब इनका समय था तो सभी रिश्तों और रिश्तेदार को काफी अहमियत दी जाती थी और एक आज यह समय आन पड़ी हैं कि जब यही युवा पीढ़ी की वजह से सारे रिस्तेदार दूर होते जा रहे हैँ, तभी तो यह बात कही जा रही हैँ कि अपने संस्कार को ना भूले अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब केवल और केवल आप अपने परिवार तक ही सिमित रह जाएंगे जबकि रिश्तों को अहमियत पहले से ज्यादा मजबूत होनी थी, आज की यह युवा पीढ़ी रिश्तों को मजबूती नहीं मज़बूरी में ढो रही हैँ अगर ये कहा जाए तो कही से भी गलत नहीं होगा,खैर इसका एक दूसरा पहलु भी हैँ कि आज की यह युवा पीढ़ी कुछ ज्यादा ही विचारक हो गई हैँ और यही वैचारिक संवाद मन में आने के कारण वे स्वयं में ज्यादा विश्वास करने लगी हैँ किन्तु मेरा आज की युवा पीढ़ियों से एक ही बात कहना हैँ कि उन रिश्तों को अहमियत दें जो रिश्ते बहुत ही मेहनत से हमारे अभिभावक ने बनाया हैँ और किर्प्या करके संभाल कर रखने की कोशिश करें जिससे की जितना मान और सम्मान हमारे माता पिता को मिला हैँ उसके आधे भी हमसभी को अगर मिल जाए तो यही आज हमसब युवा पीढ़ी के लिए बड़ी बात होगी,,,, अरुण कुमार लेखक सह पत्रकार,मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क,