मेरी बात,, आज के डेट में बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों का अपग्रेड होना भी समय की हैँ मांग ,, लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार, मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क
Arun Kumar
मेरी बात,,आज बच्चों के साथ साथ उनके परिजनों का भी अपग्रेड होना समय की हैँ डिमांड, लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार, आज यह समय की मांग हो गई हैँ कि एक अभिभावक के बच्चे जो की उनके लिए सबसे अनमोल हैँ उनका अपग्रेडेसन तो इस कलयुग में लगभग हो ही जा रहा हैँ किन्तु हम अभिभावक लोग उस समय के साथ अपने आपको अपग्रेड नहीं कर पा रहे हैँ जबकि सही मायनों में अगर जिस प्रकार फेसबुक, व्हाट्सप्प एवं अदर सोशल मीडिया जिस प्रकार से हमें समय समय पर आगाह कराके मोबाइल फंक्शन को अपग्रेड कराती हैँ ठीक उसी प्रकार हम अभिभावक लोगों को भी भविष्य के प्रति आगाह को ध्यान रखते हुए अपने अपग्रेडेसन की ओर अवश्य ध्यान देना चाहिए वर्ना आज जब ये हमारे बच्चे ही जिस तरह से सवाल का जवाब और जवाब का सवाल के ज्ञान का पाठ हमलोगों को पढ़ाकर स्वयं को ज्यादा ज्ञानी होने का अहसास करा रहे होते हैँ तो दोस्तों वो दिन दूर नहीं जब यही बच्चे हम अभिभावकों को तुच्छ समझने में भी देर नहीं करेंगे मैं तो आगाह कर रहा हूँ सचेत होने का काम आप सबों का हैँ चुकि हमारी यह पीढ़ी जो बची हैँ ना वो स्वयं में एक सवाल बन गई हैँ कि हम किया करें जबकि हमारी पीढ़ी ही आज अपने पूर्वजों को मान और सम्मान देने में कोई कोताही भी नहीं करती हैँ किन्तु आज के यही बच्चे जो की लैपटॉप और कंप्यूटर लेकर पैदा हुए हैँ और कमर में मोबाइल खोसकर इस धरती पर कदम रक्खा हैँ उससे किसी भी प्रकार की आशा रखना अपने साथ होने वाली किसी गद्दारी से कम भी नहीं हैँ तो दोस्तों स्वयं को अपग्रेड करें वर्ना आज के बच्चे हमसबों को बुडबक समझने में जरा सा भी देर नहीं करेंगे ऐसा मेरा मानना हैँ वहीँ आज भी कई ऐसे घर हैँ जहाँ बुजुर्गों को वहीँ मान और सम्मान मिलता हैँ जिसके वे सच्चे हक़दार हैँ किन्तु समय की मांग को समझकर मेरा ऐसा मानना हैँ कि आप स्वयं अपग्रेड हो जाए अन्यथा आपके बच्चे आपको अपग्रेडेसन होने का दुबारा मौका नहीं देंगे समय के हिसाब से स्वयं को अपग्रेड करना ही सभी अभिभावकों के हीत के लिए जरुरी हैँ और जरुरत हैँ उस बच्चे से ऊपर आगे होने का जो कि अपने आपको ही भविष्य मानकर स्वयं निर्णय ले रहे हैँ आगाह करना हैँ मेरी जिम्मेदारी और स्वयं को जिम्मेदार बनाना हैँ आप सबकी जिम्मेदारी,,,,,,,, तो अपने आपको अपग्रेड का ही विकल्प केवल और केवल करना रह जाता हैँ यही सत्य हैँ जिसकी सत्यता आप सभी अभिभावकों को जानना हैँ,,,,,,,, ब्यूरो प्रभारी,अरुण कुमार, लेखक सह पत्रकार मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क,,एवं,,शाखा प्रबंधक भागवत ग्रुप कारपोरेशन