Site icon Monday Morning News Network

ममता बनर्जी के आने के बाद से एक दिन भी बंगाल बंद नहीं हुआ -व्यापारी संगठन

मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एडं इंडस्ट्री का पहला सम्मेलन आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर के व्यवसाय संगठन को लेकर शनिवार को सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्य के लघु व कुटीर उद्योग मंत्री सपन देवनाथ,आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) के चेयरमैन तापस बनर्जी, एमसीसीआई के अध्यक्ष विशाल जाजोरिया,

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, पिनीकल इंफोटेक सोलेशन के सीईओ बिमल पटवारी, विवेकानंद अस्पताल के सीएमडी सुजीत दत्ता, बीडीजी मेटल एडं पावर लिमिटेड के निर्देशक राम शंकर शर्मा, एनएसएचएम कॉलेज के प्रिंसिपल आलोक सत्संगी मौजूद थे।

मंत्री सपन देवनाथ ने बताया कि पश्चिम बर्द्धमान तथा पूर्व बर्द्धमान जिले में काफी विकास हुआ है। दोनों जगहों में व्यवसाय का मुख्य केंद्र बन गया है। दुर्गापुर में मेडिकल कॉलेज, इंजिनीयर कॉलेज, आईंटी हब एवं छोटे-बड़े उद्योग राज्य में परिवर्तन के सरकार के आने के बाद से हुआ। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अहम भूमिका व्यवसायों के प्रति रहा है। वह हर समय व्यवसाइयो को मदद करने के लिए सामने रही है।

अभीव्यवसायिक संगठनों को लेकर हर माह प्रतेक जिलें के जिला प्रशासन बैठक कर उन लोगों का सुविधा असुविधा को सुनते हुए समस्या का समाधान करते है। व्यवसाय संगठन देश और राज्य का विकास में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर प्रकार की सुविधा व्यवसायों को देने के लिए हमेशा तैयार है। इसलिए उद्योग लगाएं जिससे रोजगार में वृद्धि होगा और राज्य आगे बढ़ेगा। अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि राज्य का विकास में अहम भूमिका व्यवसायों का होता है।

राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष बिजनेस समिट ममता बनर्जी कर रही है, ताकि व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा सके। हर क्षेत्र में ही व्यवसाय सही तरीके से होती है, तो रोजगार की संख्या बढ़ेगी, युवाओं को नौकरी मिलेगी। इसके अलावा कहा कि ममता बनर्जी का विकास गाँव गाँव तक पहुँच गया है, जहाँ लोग सोच नहीं सकते थे, वहाँ भी ढलाई रास्ता, विद्युत आदि सुविधाएं दी जा रही है।

ताकि लोग आगे आए और अपने परिवार को शिक्षित बनाए। वहीं व्यवसायियों का कहना है कि ममता बनर्जी के सरकार में आने के बाद से इंडस्ट्री क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। रास्ता से लेकर सभी चीज की सुविधाएं दी जा रही है और सबसे बड़ी बात कहीं की जो 34 साल के शासन में भारत बंद तो कभी बंगाल बंद होता था। ममता बनर्जी के आने के बाद से 1 दिन भी बंद बंगाल में नहीं हुई, जिसके चलते व्यवसायियों को काफी लाभ मिला है।

Last updated: मार्च 9th, 2019 by Durgapur Correspondent