Site icon Monday Morning News Network

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर कतरास को मेमू की साैगात देंगे प्रधानमंत्री मोदी 

फाइल फोटो

धनबाद कतरास से निचितपुर के बीच लिंक लाइन पर 25 दिसंबर से मेमू सेवा शुरू होगी। 25 को क्रिसमस यानि बड़ा दिन होने के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन भी है। प्रधानमंत्री उस कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कतरास से निचितपुर लिंक लाइन से होकर रांची तक चलने वाली मेमू को भी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25 दिसंबर को रांची से कतरास तक मेमू ट्रेन सेवा शुरू करने की रूपरेखा तैयार हो चुकी है।

रेल सेवा शुरू होने को लेकर शुक्रवार को वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने जनरल टिकट (यूटीएस) सेवा शुरू करने की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली। यानि 25 से ही कतरास स्टेशन पर जनरल टिकट की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। लिंक लाइन पर मेमू का परिचालन इंटरसिटी के तर्ज पर होगा। कतरास से मेमू सुबह खुलकर दोपहर तक रांची पहुँचेगी और रांची से शाम में खुलने वाली ट्रेन रात में कतरास पहुँचाएगी।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2018 by Pappu Ahmad