Site icon Monday Morning News Network

जिला जल सहिया संघ टाउन हाल हजारीबाग में स्वच्छता विभाग के निर्देशक से सौपेगी ज्ञापन

जिला जल सहिया संघ अब आक्रामक मूड में है, अपनी मांगों को लेकर 18/04/2023 को टाउन हाल हजारीबाग में पेय जल स्वच्छता विभाग हजारीबाग द्वारा आयोजित सेमिनार में जल स्वच्छता विभाग के निर्देशक से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखेगी। उक्त बाते संघ के जिलाध्यक्ष सपना शर्मा और जिला सचिव जयंती कुमारी ने चौपारण दौरे के क्रम में चौपारण में पत्रकारों को बताया। उन्होंने कहा कि जिले भर की जलसहिया झार जल एप से ऑनलाइन काम किए है, पर कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार मुंडारी और जिला समन्वयक विश्वनाथ सोनी की मिली भगत से सारा रुपया जो ऑनलाइन झार जल एप का काम करने के बदले मिलनी थी, वो राशि भुगतान नहीं किया गया और राशि सरकार को वापस कर दिया गया। जब जलसहिया विश्वनाथ सोनी से राशि के बारे में पूछती है तो वो धमकी देते है कि तेज मत बनो, जल सहिया से हटा देंगे और जलसहिया के साथ अभद्र व्यवहार भी करते है। श्री मति शर्मा और श्री मति कुमारी ने कहा कि चौपारण में जल सहिया का जल जांच के प्रशिक्षण में पंचायत के मुखिया गणों के सामने अभद्र व्यवहार किया है जिसका गवाह उस बैठक में उपस्थित माननीय सांसद प्रतिनिधि, माननीय विधायक प्रतिनिधि, प्रमुख महोदय, उप प्रमुख महोदय, पंचायत के मुखिया गण एवं सभी जलसहिया बहने है। सपना शर्मा ने बताया कि जिला समन्वयक विश्वनाथ सोनी मुखिया और प्रखंड समन्वयक गणों को जिला कार्यालय बुलाकर काम की चर्चा कर लेते है। अपना कमीशन तय कर लेते हैं, जिसकी जानकारी जल सहिया को नहीं होती है। जब जलसहिया प्रखंड समन्वयक और मुखिया से काम के सिलसिले में कुछ जानना और पूछना चाहती है तो प्रखंड समन्वयक और मुखिया भी जलसहिया को बाहर का रास्ता दिखाने का धमकी देते है। संघ ने कहा है कि अगर हम सबको न्याय नहीं मिला, झार जल एप में काम करने की मजदूरी नहीं मिली, विश्वनाथ सोनी पर कार्रवाई नहीं हुई हमलोग को सम्मान नहीं मिला प्रोत्साहन राशि समय पर नहीं मिली तो बाध्य होकर जलसहिया संघ कोआंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। मौके पर जिलाध्यक्ष सपना शर्मा और जिला सचिव जयंती कुमारी के साथ प्रखंड अध्यक्ष अनुसूलेख देवी, अनीता देवी, रंजू देवी, पूनम देवी,संगीता देवी, रचना सिंह सहित कई जल सहिया उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 16th, 2023 by Aksar Ansari