Site icon Monday Morning News Network

एकड़ा गोली कांड में हो निष्पक्ष जाँच 28 तारीख को धरना देकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा: आजसु

लोयाबाद/एकड़ा गोली कांड की निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर आजसु पार्टी धरना देगी।बुधवार को एकड़ा में धनबाद जिला के प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया।मौजूद वक्ताओ ने कहा कि 28 तारीख को रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना के माध्यम से जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपाा जाएगा।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों लोयाबाद के एकड़ा में हुई गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष मंटू महतो एवं उनके परिजन को मुकदमा में नामजद करने की घटना को को विधायक ढुल्लू महतो का राजनीतिक साजिश बताया।वक्ताओ ने जिला प्रशासन से एकपक्षीय कार्यवाही ना करते हुए एसएसपी एवं मुख्यमंत्री से इस घटना की निष्पक्ष जाँच की मांग किया गया।कहा कि घटना की रात में एक ही बस्ती के दो गुटों द्वारा आपस में दारु का सेवन कर झगड़ा किया गया था।उस समय मंटू महतो एवं उनके परिवार के लोग सभी अपने अपने घरों में थे।

प्रशासन अगर सामूहिक कॉल डिटेल्स जाँच करें तो सच्चाई सामने आ जाएगी। कहा कि प्रशासन उस दिन अगर खोजी कुत्ता मंगँवा कर जाँच करवाती तो पता चल जाता है कि कौन-कौन कहां-कहाँ था।

बैठक में रतिलाल महतो, कुल्लू चौधरी, वंसराज कुशवाहा, रमेश मुनि, महबूब आलम,पप्पू सिंह, जितू पासवान, मनोज महतो सदानंद महतो, परमेश्वर महतो,लखन राम राजकुमार रजवार, किशुन सोरेन, गुड्डू अंसारी हीरालाल महतो, दिलीप सिंह, राजेश गुप्ता, संतोष पासवान, गोलू यादव, इजराइल अंसारी, कपूर गोराई, संतोष कुशवाहा, मीना देवी, सुनैना देवी, सुदामा पासवान,पप्पू सिंह, संतोष, ऋषि सिंह आदि मौजूद थे।

Last updated: अक्टूबर 21st, 2020 by Pappu Ahmad